पलवल में गन पॉइंट पर दिनदहाड़े लूट, बाइक सवार दो बदमाशों ने दुधिया से लूटे 50 हजार रुपये

author img

By

Published : May 23, 2023, 8:49 PM IST

loot in Hodal police station area of Palwal

पलवल में बेखौफ बदमाशों ने गन पॉइंट पर बाइक सवार दुधिया से 50 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट (loot in Hodal police station area of Palwal) लिया और फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

पलवल: पलवल जिले के होडल पुलिस थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े गन पॉइंट पर दुधिया से 50 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. आरोपियों की यह वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने पलवल में लूट की घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है. पलवल होडल पुलिस थाना की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

पलवल में लूट का मामला की जानकारी देते हुए होडल डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि गांव डाड़का निवासी अरबाज अपने गांव से दूध लाकर होडल शहर में हलवाई की दुकान पर सप्लाई करता है. सोमवार की सुबह भी अरबाज रोजाना की तरह गांव से दूध लाकर हलवाई की दुकान पर देने आया था. इसके बाद वह दूध के पैसे लेकर जब अपने गांव की तरफ लौट रहा था.

पढ़ें : करनाल में 40 लाख की धोखाधड़ी का मामला, दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी, युवक को अमेरिका भेजने का दिया था झांसा

इस दौरान पुन्हाना- होडल सड़क मार्ग पर धान मिल के सामने मुंह पर कपड़ा बांधे दो बाइक सवार बदमाशों ने दुधिया की बाइक को जबरन रोक लिया. दोनों बदमाशों ने बंदूक की नोक पर पीड़ित से पचास हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए. इससे पहले आरोपियों ने दुधिया से मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

पढ़ें : Hit and Run Case in Faridabad: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, NHPC चौक के पास हुआ हादसा

दुधिया अरबाज ने बताया कि वह सुबह सवा दस बजे के करीब पुन्हाना रोड पर स्थित ओमवीर अस्पताल के पास से गुजरा तो उसके पीछे स्प्लेंडर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया. बदमाश मारपीट कर उसकी जेब में रखे 50 हजार रुपये और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने किसी राहगीर के मोबाइल फोन से डायल 112 पर कॉल कर पलवल में लूट की जानकारी पुलिस को दी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इस घटना के बाद पीड़ित दुधिया के गांव के लोगों ने डीएसपी सज्जन कुमार से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.