दिन दहाड़े धारदार हथियार से बुजुर्ग पर हमला, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

author img

By

Published : Mar 24, 2019, 9:20 AM IST

जिले के गांव रजपुरा में खेतों में काम कर रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सचूना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.

पलवल: जिले में दबंगों का हौसले इतने बढ़ गए हैं कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. ऐसा ही मामला गांव रजपुरा से सामने आया है, जहां खेतों में काम कर रहे बुजुर्ग को दिन दहाड़ बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया.

क्लिक कर सुनिए जांच अधिकारी ने क्या कुछ कहा

---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Sat 23 Mar, 2019, 18:44
Subject: 23_03_19__pwl_kisan ka murdar_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>




Download link 
https://we.tl/t-NWhQY8V29O  



एंकर:-पलवल के गांव रजपूरा में खेतो पर काम करने गए 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की पुरानी रंजिश के चलते तेजधार हथियार व ईंट-पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर गांव निवासी आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वीओ:-पलवल के गांव रजपूरा में एक बुजुर्ग व्यक्ति को तेजधार हथियार से हमला कर उस समय मौत के घाट उतार दिया गया जब वह सुबह-सुबह खेतों में काम करने गया था। सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव रजपूरा निवासी अनिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता दौजीराम शनिवार सुबह सात बजे घर से खेतों पर काम करने गए थे। सुबह करीब 9 बजे पीडि़त अपने पिता को खाना देने के लिए खेतो पर गया था तो देखा कि उसके पिता को गांव निवासी जीतू, नन्दा उर्फ बिजेंद्र, सतवीर, अमरजीत, योगेश, जुगन, मुकेश व राकेश ने घेरा हुआ था। जिन्होनें मिलकर पीडि़त के पिता पर तेजधार हथियार व ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। लहुलुहान अवस्था में उपचार के लिए पीडि़त ने परिजनों की मदद से अपने पिता को सिविल अस्पताल दाखिल कराया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालात देखते हुए पीडि़त के पिता को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। दिल्ली पहुंचते ही अस्पताल से पहले पीडि़त के पिता दौजीराम की मौत हो गई। पीडि़त का आरोप है कि उसके पिता की उक्त लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। जिसकोंं लेकर उसके पिता की हत्या की गई है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के  हवाले कर दिया।

बाइट:-रामकिसन, मृतका का भाई, फाइल:-2
बाइट:-कुलदीप सिंह, सदर थाना प्रभारी पलवल, फाइल:-3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.