दिग्विजय का बीजेपी पर निशाना, कहा- गाय, राम के नाम पर वोट नहीं देगी जनता

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 8:48 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 9:52 AM IST

दिग्विजय सिंह चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब ऐसे लोगों को वोट नहीं देगी जो कभी राम के नाम पर, कभी गाय के नाम पर तो कभी गीता के नाम पर वोट लेकर जनता को गुमराह करतो हैं. उधर उन्होंने इनेलो पर भी तंज कसा है.

पलवल: गांव अलावलपुर में जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा, कांग्रेस व इनेलो पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपनी नाकामयाबियों को छुपाने के लिए मोदी सरकार सेना की वर्दी का साहरा ले रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब ऐसे लोगों को वोट नहीं देगी. क्योंकी इन्होंने कभी राम के नाम पर, कभी गाय के नाम पर तो कभी गीता के नाम पर वोट लेकर जनता को गुमराह किया है.

दिग्विजय सिंह चौटाला, जेजेपी नेता

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा किइनेलो पार्टी में भी अब कुछ नहीं रहा है विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. दिग्विजय ने चुटकी लेते हुए कहा किआज एक और विधायक केहर सिंह रावत के पार्टी छोड़कर भाजपा में चले जाने पर इनेलो के दिन प्रति दिन विकेट गिर रहे हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Mon 25 Mar, 2019, 18:34
Subject: 25_03_19_PALWAL_DIGVIJAY CHAUTALA_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>


Download link 
https://we.tl/t-UiUwgFixcV  

एंकर- पलवल के गांव अलावलपुर जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा, कांग्रेस व इनेलो पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि अपनी नाकामयाबियों को छुपाने के लिए सेना की वर्दी पहनने वाले भाजपा नेताओं को जनता वोट नहीं देगी क्योंकी इन्होने कभी राम के नाम पर तो कभी गाय और गीता के नाम पर वोट लेकर जनता को गुमराह किया है। वहीं जनता कांग्रेस के टूजी,थ्री जी, कॉमनवेल्थ, कोयला घोटाले और जीजा जी के घोटालों वाली सरकार को जनता अभी भूली नहीं है और इनेलो के भी दिन रोज विकेट गिर रहे हैं क्योंकी इनकी पिच की देखभाल नहीं हो रही है। वो अपने कार्यकर्ता रुपी बल्लेबाजों की पूछ नहीं कर रहे हैं और टीम के कप्तान अहंकार में चूर हैं जो कोच यानि ओमप्रकाश चौटाला की नहीं सुन रहे हैं.इसलिए इनेलो अपनी विकटों को नहीं संभाल पा रही है अब भाजपा का विकल्प केवल जेजेपी ही है।      


 विओ- जजपा नेता दिग्वजिय सिंह चौटाला का पलवल के अलावलपुर  गांव  पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावपुर,  जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत सहित जजपा के दर्जनों नेता मौजूद रहे। दिग्विजय सिंह चौटाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले भाजपा कभी राम के नाम पर तो कभी गाय ,गीता के नाम पर और सरसवती नदीं के नाम पर लोगों को गुमराह कर वोट मांगती थी अब अपनी नाकामयाबियों को छुपाने के लिए सेना की वर्दी पहनकर वोट मांग रही हैं लेकिन जनता अब भाजपा नेताओं को जनता वोट नहीं देगी क्योंकी पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे 44 जवानों की शहादत को लेकर पूरे देश की जनता में गुस्सा और रोष था। बदला लेने के लिए हमारी सेना ने जवाब में पाक पर हमला कर सैकडों आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तानाबूद किया जिस पर हमें ही नहीं पूरे देश को गर्व है हमारी सेना आतंकवाद का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है लेकिन भाजपा सरकार अपने  पांच साल की विफलताओं को छुपाने के लिए  जब सबकुछ फेल हो गया तो मोदी जी सेना की की वर्दी पहनकर देश की सेना की ताकत का मूल्यांकन 300 आतंकियों की लाशों से कर अब जनता से वोट मांग रहे हैं लेकिन देश की जनता अब जागरूक हो चुकी है जो भाजपा को अब वोट करने वाली नहीं है।  वहीं  उन्होने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के टूजी, थ्री जी, कॉमनवेल्थ गेम्स, कोयला घोटाले और जीजा जी के घोटालों वाली सरकार को जनता अभी भूली नहीं है जिसका परिणाम जींद के उपचुनाव में देखने को मिला। वहीं इनेलो पार्टी में भी अब कुछ नहीं रहा है विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं आज एक और विधायक केहर सिंह रावत के पार्टी छोड़कर भाजपा में चले जाने पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो के दिन रोज विकेट गिर रहे हैं क्योंकी इनकी पिच की देखभाल नहीं हो रही है। वो अपने कार्यकर्ता रुपी बल्लेबाजों की पूछ नहीं कर रहे हैं और टीम के कप्तान अहंकार में चूर हैं जो कोच यानि ओमप्रकाश चौटाला की नहीं सुन रहे हैं.इसलिए इनेलो अपनी विकटों को नहीं संभाल पा रही है अब भाजपा का विकल्प केवल जेजेपी ही है और जजपा लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है फरीदाबाद लोकसभा से किसान के बेटे को टिकट देकर लोकसभा में भेजने का काम करेंगे। 

स्पीच- जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला, फाइल- 3,4   

बाइट-  जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला , फाइ-5
Last Updated :Mar 26, 2019, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.