पलवल में पंचवटी ढाबे पर हादसा, करंट लगने से 10 साल के बच्चे की मौत

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 7:48 PM IST

Child Electrocuted in Palwal

पलवल में ढाबा संचालक की लापरवाही के कारण एक बच्चे की जान (child death in Palwal) चली गई. हादसा पंचवटी ढाबे पर हआ जहां बच्चा करंट की चपेट में आ गया. बच्चे की मौत की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पलवलः हरियाणा के पलवल में एक बच्चा करंट की चपेट में आ गया. पंचवटी ढाबे पर ये हादसा हुआ है जब बच्चा शौच के लिए जा रहा था. मृतक के पिता ने कहा कि ढाबे के बाथरुम के पास कांटेदार लोहे की तार पड़ी थी जिसमें करंट था. जब उसका 10 वर्षीय बच्चा बाथरुम जा रहा था तब वो इन तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौत (Child Electrocuted in Palwal) हो गई. होडल थाना पुलिस ने मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर ढाबा मालिक सहित तीन लोगों पर लापरवाही बरतने का केस दर्ज कर लिया है.

होडल थाना प्रभारी छत्रपाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि होडल के देशल मोहल्ला निवासी चंदन सिंह ने पुलिस में बच्चे की मौत (child death in Palwal) की शिकायत दर्ज करवाई है. मृतक के पिता ने होडल बाईपास रोड पर हंसराज ढाबे के सामने नाई की दुकान कर रखी है. उसका 10 वर्षीय बेटा पीयूष मां की मौत होने के कारण उसी के साथ रहता है. उसकी दुकान के पास पंचवटी ढाबा है. ढाबा मालिक ने अपने ढाबे पर बाथरूम के पास एक कांटेदार तार जमीन पर छोड़ रखी है.

बच्चे के पिता ने बताया कि शनिवार की सुबह इन तारों में करंट था. सुबह 8 बजे उसका बेटा बाथरूम की तरफ गया तो वह तारों की चपेट में आ गया. बच्चे के पिता ने जब उसकी चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह उसे बचाने का प्रयास करने लगा. लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गभींर रूप से घायल हुए बच्चे के पिता और उसके बेटे को उपचार के लिए होडल के एक निजी अस्पताल में भर्ती में करवाया गया. अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई.

इलाज के दौरन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि पलवल में पंचवटी ढाबा (Panchvati Dhaba Palwal) के मालिक सुनील, महेश और गांव रुंधी निवासी कृष्ण की लापरवाही की वजह से उसके बेटे की मौत हुई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- रेवाड़ी में प्राइवेट बस ने 12वीं के छात्र को कुचला, मौके पर हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.