पलवल में जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 5 महिलाओं समेत 12 लोग घायल

author img

By

Published : May 9, 2023, 8:26 PM IST

Dispute between two groups in palwal

पलवल में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों को बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है. खूनी झड़प में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और फरसे भी चले. खूनी झड़प में दोनों पक्षों की शिकायत पर 68 नामजद समेत ढाई सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. (clash between two groups in Palwal)

पलवल: हरियाणा के पलवल जिले के फाटनगर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. पुलिस के सामने ही यहां पर लोग लाठी डंडा लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े. इस दौरान गोलियां भी चली. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से 5 महिलाओं समेत 12 व्यक्ति घायल हुए हैं. हसनपुर थाना पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर 68 नामजद सहित 250 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

हसनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि फाटनगर गांव निवासी चंद्रभान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसने और उसके भतीजे देवदत्त ने होड़ल निवासी रामवीर, गांव सिहौल निवासी धर्मचंद्र व नीरज से करीब 40-45 एकड़ भूमि पट्टे पर लेकर मूंग, बैंगन और घिया की फसल बोई हुई थी. वहीं, आज गांव की मौजूदा सरपंच गीता अपने साथ करीब 250 लोगों को लेकर खेतों पर पहुंची. शिकायत में कहा है कि आरोपियों के हाथों में लाठी डंडा लोहे के सरिए और देसी कट्टे थे. आरोपियों ने आते ही पीड़ित और उसके परिजनों पर हमला बोल दिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Dispute between two groups in palwal
पलवल में जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पवन और जीतू ने हाथ में लिए हुए देसी कट्टे से सीधी गोली चलाई, लेकिन वह और उसका भतीजा बाल-बाल बच गए. चंद्रभान ने कहा है कि गीता सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, दूसरे पक्ष से गांव फाटनगर निवासी सतबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी गीता गांव की मौजूदा सरपंच है. उन्हें सूचना मिली थी कि गांव के कुछ लोग पंचायत में निहित शामलात देह की भूमि को ट्रैक्टर से जोत रहे हैं. जिसके बाद वे ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां कई लोग पंचायत जमीन को जोतते हुए मिले. जब उन्होंने जमीन जोतने से मना किया तो दूसरे पक्ष के लोग उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने लगे. ऐसे में आरोपी तैश में आ गए और उन पर लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी और फरसा से हमला कर दिया.

Dispute between two groups in palwal
पलवल में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष

पुलिस ने पीड़ित सतबीर की शिकायत पर करीब 250 महिला और पुरुषों के खिलाफ मारपीट कर जाति सूचक गालियां देने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: बाइक की बैटरी को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प: बुजुर्ग की मौत, तीन घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.