फरार आरोपी को छुड़ाने के आरोप में महिला गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 3:15 PM IST

woman-arrested-in-nuh

Nuh Crime News: नूंह के पिनगंवा गांव से फरीदाबाद पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने सहित आधा दर्जन से अधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

नूंह : जिले के झिमरावट गांव में फरीदाबाद पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया (Woman Arrested In Nuh) है. वहीं अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने अब तक इस मामले में दस अन्य लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस पर जान लेवा हमला करने सहित आधा दर्जन से अधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

पुन्हाना के डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि गांव झिमरावट के रहने वाले खालिद के खिलाफ धौज में लूट का मामला दर्ज है. आरोपी को अदालत ने भगौड़ा घोषित कर रखा है. सब इंस्पेक्टर मोहम्मद हारून की अगुवाई में आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी. मदद के लिए पिनगवां थाना प्रभारी, फरीदाबाद व पिनगवां पुलिस के साथ झिमरावट गांव पहुंची. पुलिस ने फरार आरोपी खालिद को उसके घर से पकड़ लिया था.

गिरफ्तारी होते ही आरोपी ने शोर मचा दिया कि पुलिस उसे पकड़कर ले जा रही है. इसी दौरान जानू और उमरदीन ने देशी कट्टों से जाने से मारने की नियत से पुलिस पर सीधे फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद इसके बाद इन लोगों ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद महिला समेत करीब अन्य लोगों ने हाथों में लाठी, डंडा पत्थर लेकर पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटे आई. आरोपियों ने फरार खालिद को पुलिस की चंगुल से छुड़ा लिया.

ये भी पढ़ें-Palwal Crime News: बैंक से निकली महिला के बैग से उड़ाए 38 हजार रूपये

डीएसपी ने बताया कि धौज थाने के एसआई मोहम्मद हारून की शिकायत पर चार नामदज सहित 10 अन्य के खिलाफ जान लेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने और आरोपी को पुलिस की पकड़ से छुडाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होने बताया कि परवीन पत्नी उमरदीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी के आरोपियों की तलाश में पुलिस अभी भी जुटी हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.