भारी बारिश से नूंह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे में फंसा कंटेनर

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 5:50 PM IST

Water logging in Nuh

नूंह में भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-248 पर गड्ढे हो गए हैं. इन गड्ढों की चपेट में आने से आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है. लेकिन जिम्मेदारों ने गड्ढे भरने के लिए अभी तक कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया है.

नूंह: हरियाणा में बीते दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर पूरी तरह से जलमग्न हो (water logging in Nuh) चुका है. कहीं बारिश का कहर किसानों पर बरपता नजर आ रहा है तो कहीं आवागमन करने वाले लोगों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. बात चाहें फरीदाबाद की करें या फिर गुरुग्राम की, हरियाणा के ज्यादातर इलाके बारिश के पानी से डूबते दिखाई दे रहे हैं. हरियाणा के नूंह में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है.

राष्ट्रीय राजमार्ग-248 ए (Nuh National Highway) की बात करें तो इस राजमार्ग में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. इन गड्ढों की वजह से दुर्घटना होने के आसार भी बने रहते हैं. ऐसी स्थिति फिरोजपुर झिरका शहर की बनी हुई है. जहां अंबेडकर चौक के पास एक गड्ढे में कंटेनर फंस गया. इस मुख्य मार्ग पर कंटेनर के फंसने से काफी देर तक जाम जैसे हालात बने रहे. राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले काफी समय से गड्ढे देखने को मिल रहे हैं. रही-सही कसर पिछले कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश (Rain in Nuh) ने पूरी कर दी है.

नूंह में जलभराव

शुक्रवार की दोपहर एक कंटेनर अलवर से नूंह जा रहा था. जैसे ही कंटेनर अंबेडकर चौक फिरोजपुर झिरका (Firozpur Jhirka National Highway) के पास पहुंचा तो वह गड्ढे में फंस गया. चालक ने कंटेनर को निकालने की भरसक प्रयास किया, लेकिन उसे बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बाद पोपलेंड मशीन को मंगाया गया, मशीन की मदद से कंटेनर को बाहर निकाला जा सका. गड्ढे में फंसे कंटेनर की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ.

लोगों के मुताबिक पिछले काफी समय से सड़क में गड्ढे हैं. इन गड्ढों में पहले भी कई बार वाहन फंस चुके हैं. गड्ढों की वजह से कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-आढ़तियों की हड़ताल से किसानों की बढ़ी परेशानी, मंडी में भीग रहा अनाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.