नासिर व जुनैद हत्याकांड: जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- राव इंद्रजीत

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 5:19 PM IST

Junaid and Nasir murder

भिवानी में बोलेरो में जले हुए दो नर कंकाल मिलने के मामले पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है. जो भी जांच में दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

नूंह: केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम लोकसभा से सांसद राव इंद्रजीत सिंह गुरुवार को जिला मुख्यालय नूंह स्थित अनाज मंडी में पहुंचे. उन्होंने लंबे समय बाद कार्यकर्ताओं की बैठक ली. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने घाटमीका के जुनैद व नासिर हत्याकांड पर कहा कि ये जो दोनों शख्स थे, हालांकि हमारे राज्य के नजदीकी राजस्थान जो कि पड़ोसी जिला है, वहां के रहने वाले थे. लेकिन इस तरह की बात किसी के साथ नहीं होनी चाहिए. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेकर किसी की हत्या करना सबसे बड़ा जुर्म है. जिसने यह किया है, उसे दोषी करार करके कायदे के अनुसार सख्त से सख्त सजा दिलवाने का मेरा प्रयास रहेगा.

बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री बोले कि हरियाणा सरकार की नियत साफ है और मेवात के विकास को गति देने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान के युवकों की निर्मम हत्या मामले में पुलिस प्रशासन का कोई अधिकारी व कर्मचारी शामिल है, तो उसकी जांच कराएंगे. कोई भी अगर जांच में दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. केंद्रीय मंत्री राव सिंह ने कहा कि मैंने क्षेत्र के लोगों की आवाज बुलंद करने में कभी कोई कोर कसर बाकि नहीं रखी है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए का कार्य जुलाई अगस्त महीने में शुरू हो जाएगा.

इस परियोजना पर करीब 340 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी. नूंह से मुंडका बॉर्डर तक मार्ग फोरलेन बनेगा. इसके अलावा अगर नगीना- तिजारा मार्ग की बात करें तो 2 माह के बाद उसका टेंडर लग जाएगा. इसके अलावा बात अगर कोटला झील की करें, तो उसका विस्तार होना चाहिए. फिलहाल वह 108 एकड़ में बनाई गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर उपजाऊ भूमि में जलभराव की वजह से बिजली नहीं हुई, तो उसका मुआवजा भी किसानों को मिलना चाहिए. मेवात कैनाल का पानी मेवात के किसानों को दिलाने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे.

जहां तक राज्य के शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में डॉक्टरों व अन्य सुविधाओं की बात है, तो इस बारे में जल्दी ही वे उच्चतर पर बात करेंगे. रेल परियोजना इस क्षेत्र के लिए अप्रूव हो गई है. करीब दो करोड़ रुपए की राशि शुरुआत में जल्द आने वाली है. रेल भी इस इलाके में जरूर आएगी. राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोग भाजपा से दूरी बनाते हैं. बीते सालों में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र राज्य की सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिसकी वजह से लोग उससे दूर रहें.

ये भी पढ़ें: भिवानी बोलेरो कांड: जुनैद और नासिर को इंसाफ दिलाने की मांग, कैंडल मार्च लेकर सड़कों पर उतरे लोग

आने वाले चुनाव में भाजपा कुछ सहयोग व समर्थन करना है, ताकि इस इलाके का भी और तेज गति से विकास हो सके. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे पर काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनको अपने सांसद में कोई कमी लगती है, तो वह वह बताएं हर स्तर पर वह इलाके की आवाज बुलंद करते रहे हैं. कुल मिलाकर सांसद राव इंद्रजीत सिंह के कार्यक्रम में अच्छी खासी भीड़ झूठी और राव इंद्रजीत सिंह ने भी लोगों से केंद्र में राज्य सरकार की योजनाओं की जमकर सराहना की कर करते हुए सहयोग की अपील की.

ये भी पढ़ें: Haryana Budget 2023-24: मनोहर लाल ने पेश किया 1,83,950 करोड़ का बजट, कोई नया टैक्स नहीं लेकिन कर्ज बजट से ज्यादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.