नूंह में बारिश के कारण किसानों की फसलें हुई नष्ट, उपायुक्त ने रेवेन्यू विभाग से मंगवाई खराबे की रिपोर्ट

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 5:08 PM IST

Farmers crops destroyed due to rain in nuh

नूंह में तेज बारिश के चलते किसानों की फसल जलमग्न (Crop Submerged in Haryana) हो चुकी है. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसके बाद उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों से बारिश के कारण खराब हुई फसलों की रिपोर्ट मंगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.

नूंह: पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश (Rain in Haryana) की वजह से जिले किसानों की फसलों में पानी जमा हो गया है. जलभराव के चलते किसानों की गेहूं (Crop Submerged in Haryana) और सरसों समेत सब्जियों की फसल नष्ट हो गयी है. जिले के उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों से बारिश के कारण खराब हुई फसलों की रिपोर्ट मंगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. विस्तृत रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन उसे राज्य सरकार को भेजेगा. जैसे ही राज्य सरकार दिशा निर्देश देगी, उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि नूंह इलाके में पिछले दिनों तेज बरसात हुई थी. जिस कारण सैकड़ों किसानों की भूमि में बिजाई तक नहीं हो पाई और वहीं कुछ इलाके में किसानों ने गेहूं, सरसों इत्यादि फसलों की बिजाई कर दी तो ज्यादा पानी जमा होने की वजह से वह फसल खराब हो गई. किसानों ने इस बात जानकारी कांग्रेस सीएलपी उपनेता आफताब अहमद के अलावा जिला प्रशासन के सामने रखी. आफताब अहमद ने उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह से इस मुद्दे को लेकर बात कर किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग की. उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के आदेश के बाद सहायक आयुक्त हर्षित कुमार ने पुन्हाना उपमंडल के कई गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया.

ये पढ़ें- बारिश के कारण किसानों की फसलें हुई नष्ट, अभय चौटाला ने सरकार से तुरंत मुआवजा देने की मांग की

उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए पीएम फसल बीमा योजना चलाई है, किसान धान की फसल के लिए बीमा करा लेते हैं, लेकिन गेहूं की फसल के लिए इतने अधिक किसान सामने नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि इसका प्रीमियम काफी सस्ता है, अगर किसान फसलों का बीमा करा लेते हैं तो बीमा कंपनी उस फसल की भरपाई कर देती है. लेकिन अभी जो किसानों की स्थिति है उसका आकलन रेवेन्यू विभाग के अधिकारी कर रहे हैं, जैसे ही रिपोर्ट उनके पास आएगी उसे तत्काल चंडीगढ़ भिजवा दिया जाएगा ताकि किसानों को समय रहते सही मुआवजा मिल सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.