Reniwel Project in Nuh: नूंह में रेनीवेल परियोजना का होगा विस्तार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव ने गांव भादस का दौरा

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 12:17 PM IST

Reniwel Project in Nuh

नूंह के लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई रेनीवल परियोजना (Reniwel Project in Nuh) का हरियाणा सरकार विस्तार कर रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी ने गांव भादस स्थित रैनिवेल परियोजना के बूस्टिंग स्टेशन का दौरा किया.

नूंहः हरियाणा के नूंह में लोगों का पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने के लिये रेनीवल परियोजना (Reniwel Project in Nuh) चलाई जा रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी ने गांव भादस स्थिति रेनीवेल परियोजना (DS Dhesi visit nuh) के बूस्टिंग स्टेशन का निरीक्षण किया और इसके विस्तार के निर्देश दिये. उन्होंने यहां से हो रही पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति समय पर होनी चाहिए.

इसके लिए जो भी संसाधनों की आवश्यकता हो वो उपलब्ध करवाएं जाएंगे. मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी ने पेयजल आपूर्ति के लिए परियोजना बनाकर सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बनाए गए पानी के टैंक की क्षमता, बिजली की आपूर्ति तथा अन्य कमियों को तुरंत प्रभाव से दूर करने के निर्देश भी दिए. इस परियोजना से नूंह जिले के नगीना खंड के 52 गांवों के लोगों की पेयजल की समस्या पूरी तरह दूर होने जा रही है.

खंड के सभी गांवों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग तकरीबन 228 करोड रुपए की राशि खर्च कर रहा है. रेनीवेल परियोजना के तहत यमुना किनारे सुल्तानपुर गांव में आठ बोरवेल लगाये गए हैं. इन बोरवेल से 800 एमएम की करीब 65 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाकर नगीना खंड के गांव को पीने का पानी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.

लेकिन अभी भी कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है. रेनीवेल परियोजना हरियाणा (Reniwel Project in Haryana) प्रदेश में पीने के पानी को लेकर बनाई गआ सबसे बड़ी परियोजनाओं में शामिल है. इसका विस्तार लगातार हो रहा है. नूंह जिले के गांवों में पीने के पानी की सबसे ज्यादा दिक्कत थी. जिसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने भादस गांव में बूस्टिंग स्टेशन बनाने का फैसला लिया है. इस पेयजल योजना को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है इसे लेकर मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी ने शुक्रवार को इलाके का दौरा किया.

रेनीवेल परियोजना की शुरुआत- मेवात की जनता की प्यास बुझाने के लिए साल 2004 में रेनीवेल परियोजना (Reniwel Project in Nuh) सरकार की तरफ से पास कर दी गई. तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने मेवात में रेनीवाल परियोजना की आधारशिला रखी थी. यह आधारशिला मेवात के मढियाकी गांव में रखी गई थी.

इसे भी पढ़ें- Reniwel Project in Nuh: रेनीवेल परियोजना से नहीं मिला ग्रामीणों को पानी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.