भयंकर गर्मी से हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे मौसमी बीमारी के मरीज, ज्यादातर को वायरल बुखार

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 10:31 AM IST

Heat wave In Nuh

भीषण गर्मी (Heat wave In Nuh) की वजह से नूंह में मौसमी बीमारियां बढ़ रही है. अस्पताल में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

नूंह: भीषण गर्मी (Heat wave In Nuh) की वजह से जिले में बिजली के लंबे-लंबे कट लग रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गर्मी की वजह से लोग रात में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. जिसकी वजगह से लोगों को मौसमी बीमारियां (Nuh seasonal diseases) घेर रही हैं. आलम ये है कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा प्रकोप वायरल बुखार का है.

स्वास्थ्य विभाग के दिए आंकड़ों के मुताबिक अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा (Al Afia General Hospital Mandikheda) की ओपीडी में जून महीने में 9000 मरीज, जुलाई महीने में 14000 मरीज तो अगस्त महीने में अब तक 12000 से अधिक मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीज आ चुके हैं. एसएमओ डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी की वजह से ही मौसमी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं.

भयंकर गर्मी से हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे मौसमी बीमारी के मरीज

ये भी पढ़ें- Haryana Lockdown Update: फिर बढ़ा लॉकडाउन, सिनेमा हॉल और स्विमिंग भी खुलेंगे, ये होंगी नई गाइडलाइंस

अगर किसी को बुखार, खांसी, जुकाम इत्यादि किसी प्रकार की कोई शिकायत होती है तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं और दवाई लें. कुल मिलाकर अस्पतालों में मरीजों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिल रही है. अगर आने वाले समय में जल्दी ही बरसात नहीं हुई या गर्मी इलाके में पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध नहीं कराई गई तो मौसमी बीमारियों का प्रकोप और ज्यादा बढ़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.