ब्रजमंडल यात्रा पर नूंह के डीसी बोले- प्रशासन ने नहीं दी परमिशन, बाहरी व्यक्ति को जिले की सीमा से ही लौटा दिया जाएगा

ब्रजमंडल यात्रा पर नूंह के डीसी बोले- प्रशासन ने नहीं दी परमिशन, बाहरी व्यक्ति को जिले की सीमा से ही लौटा दिया जाएगा
हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को दोबारा निकालने का ऐलान किया है. वहीं प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी संगठन और व्यक्ति को यात्रा निकालने की मंजूरी नहीं दी गई है.
नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर एक बार फिर से तनाव की स्थिति बनती नजर आ रही है. एक तरफ प्रशासन ने साफ कर दिया है कि उनकी तरफ से यात्रा को परमिशन नहीं दी गई है, तो दूसरी तरफ हिंदू संगठन यात्रा पूरी करने की बात कह रहे हैं. हिंदू संगठन की तरफ से ऐलान किया गया है कि नूंह में 28 अगस्त को दोबारा से ब्रज मंडल यात्रा पूरी की जाएगी, क्योंकि हिंसा की वजह से 31 जुलाई को यात्रा पूरी नहीं हो पाई थी.
इसपर नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि किसी को भी जिले में यात्रा निकालने की परमिशन नहीं है. अगर कोई भी बाहर व्यक्ति अंदर आने की कोशिश करेगा तो उसे नूंह के बॉर्डर पर ही रोक कर वापस भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है. नूंह के डीसी ने बताया कि पलवल में हिंदू की सर्वजातीय महापंचायत हुई थी. जिसमें उन्होंने 28 अगस्त को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया है.
उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को किसी भी संगठन या व्यक्ति को शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर किसी ने जबरन यात्रा निकालने की कोशिश की, तो जिला प्रशासन ऐसे लोगों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि जिले में यात्रा को लेकर फिर से माहौल ना बिगड़े इसके लिए सरकार से सिफारिश की गई थी कि नूंह में 25 से 28 अगस्त तक इंटरनेट को बंद किया जाए. नूंह प्रशासन की सिफारिश पर हरियाणा सरकार ने जिले में तीन दिन के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. नूंह में 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.
