नूंह में नाबालिग के साथ रेप का मामला: दबंगों ने पीड़ित पक्ष पर बनाया दबाव, हार्टअटैक से पिता की मौत

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 6:24 PM IST

minor Rape case in Nuh

नूंह में 10 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने (minor Rape case in Nuh) आया है. दुष्कर्म के बाद से आरोपी पीड़ित पक्ष पर दबाव बना रहे थे. जिसके कारण पीड़िता के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में फिरोजपुर झिरका थाना के अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाया. पीड़ित पक्ष पर फैसले का दबाव बनाए जाने पर पीड़िता के पिता की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत होने का मामला सामने आया है. फिरोजपुर झिरका थाना अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव में दबंगों द्वारा पीड़ित पक्ष पर फैसले का दबाव बनाए जाने पर पीड़िता के पिता की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत होने का मामला सामने आया है.

मृतक की पत्नी ने थाना फिरोजपुर झिरका में दी अपनी शिकायत में बताया कि आठ महीने पहले उसकी 10 साल की नाबालिग लड़की के साथ शकील पुत्र रूजदार निवासी अगोंन ने घर बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया. लेकिन वो लोग दबंग किस्म के होने के चलते पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहे और बार-बार पीड़ित पक्ष पर फैसले का दबाव बनाते रहे. पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि वो पॉक्सो एक्ट के मुकदमे को निपटाने के लिए 21 मार्च 2023 को मेरे पति 45 साल मुबारिक पुत्र उमर मोहम्मद निवासी बार-बार उसे घर बुलाकर काफी बेइज्जत करते रहे और जबरदस्ती फैसले के लिए दबाव बनाने लगे.

पीड़िता की मां ने कहा जब मेरे पति ने आपसी फैसले के लिए साफ इनकार किया, तो दोषियों ने उसे जान से मारने और गांव से भगाने की धमकी दी. इस धमकी को पीड़िता का पिता सहन नहीं कर पाया और जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा. जैसे ही इस बात का मुझे पता चला तो आनन-फानन में अपने पति को मांडी खेड़ा के सामान्य अस्पताल में उसके उपचार के लिए लेकर गई. जहां डॉक्टरों ने उसे दिल का दौरा पड़ने के कारण मृत घोषित कर दिया.

करीब 5 दिन पहले भी उक्त दोषियों ने मेरे पति को बुरी तरह से मारा पीटा. लेकिन सभी आरोपी दबंग किस्म के होने के कारण पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहे. वहीं, जांच अधिकारी कल्लू खान ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं सलीम,शकील, असगर पुत्र रूजदार एवं हमीदी पत्नी रुजदार व 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्दी ही फरार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में किन्नर से फिरौती, कॉल कर आरोपी बोला- हर महीने 10 लाख रुपये दो, मारने की मिली सुपारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.