अपने पुराने अंदाज में बोले ओपी चौटाला- एक बार राज ल्या दो, सारी कसर काढ़ दूंगा

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 10:20 PM IST

OP Chautala Former CM Haryana

वीरवार को नूंह में इनेलो ने कार्यकर्ता मिलन समारोह (INLD worker meeting Nuh) का आयोजन किया. इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला (OP Chautala Former CM Haryana) ने नूंह के लोगों को 25 सितंबर को जींद में होने वाले कार्यक्रम के लिए न्योता दिया.

नूंह: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (OP Chautala Former CM Haryana) ने गुरुवार को नूंह की अनाज मंडी (Nuh Grain Market) में कार्यकर्ता मिलन समारोह (INLD worker meeting Nuh) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को 25 सितंबर को ताऊ स्वर्गीय देवीलाल के जन्मदिन के अवसर पर जींद में होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए न्योता दिया.

ओपी चौटाला ने कहा कि इनेलो नेता अपने संगठन को मजबूत करने में दिन-रात जुट जाएं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल कराकर पार्टी को मजबूत प्रदान करें. इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान, गरीब, व्यापारी, मजदूर विरोधी है. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रदेश के लोग कर्ज में डूबे हुए हैं. महंगाई आसमान छू रही है. कृषि कानून पर ओपी चौटाला ने कहा कि 9 महीने से ज्यादा का वक्त बीच चुका है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- रबी फसल की एमएसपी बढ़ोत्तरी को हुड्डा ने बताया किसानों के साथ मजाक

उन्होंने कहा कि करनाल में जिस तरह की बर्बरता किसानों के साथ की गई. उसकी जितनी निंदा की जाए कम है. पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. किसान उचित मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार मांग माना तो दूर उसके साथ सही से बात भी नहीं कर रही. ओपी चौटाला ने अपने पुराने अंदाज में कहा कि एक बार राज ला दो. सारी कसर काढ़ दूंगा.

Last Updated :Sep 9, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.