नूंह में गंदे पानी की निकासी न होने से गड्ढों में तब्दील हुआ गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 9:57 AM IST

Gurugram Alwar National Highway Poor condition

हरियाणा राजस्थान आने जाने वाले लोगों को इन दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका कारण है गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए की खस्ता हालत (Gurugram Alwar National Highway Poor condition). राजमार्ग के पास लगते गांव में गंदे पानी कि निकासी न होने से पानी सड़क पर आ जाता है जिसके कारण सड़क टूट रही है.

नूंहः हरियाणा के नूंह से गुजर रहे गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए की हालत (Gurugram Alwar National Highway Poor condition) इन दिनों बदतर है. इस राजमार्ग में इतने गड्ढे हैं कि इससे सफर करना आसान नहीं है. गड्ढों की वजह से लोगों को समय व धन की बर्बादी झेलनी पड़ रही है. गांव में गंदे पानी कि निकासी न होने से पानी सड़क पर आ जाता है. जिसके कारण सड़क टूट रही है.

मालव गांव में तो टूटे मार्ग की वजह से मंदिर-मस्जिद जाने में भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. सड़क खराब होने की वजह से मामूली बरसात में सड़क किसी तालाब की तरह (water logging in nuh) नजर आती है. सड़क में बने गड्ढों में गिरने के कारण कई बार लोग चोटिल हो जाते हैं. इससे वाहनों में भी खराबी आ जाती है. सबसे खास बात यह है कि जिले में आने वाले मंत्री से लेकर अधिकारी तक इसी मार्ग पर चल रहे हैं. लेकिन पिछले कई महीने से इस मार्ग की कोई सुध नहीं ले रहा है.

गांधीग्राम घासेड़ा, कंवरसीका इत्यादि गांव में भी दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग टूट (gurugram alwar national highway broken) चुका है. सड़क पर पानी भरने की वजह से मार्ग की यह दशा हुई है. गांव के गंदे पानी की निकासी के (dirty water in Nuh) लिए कोई साधन नहीं है. इसलिए गांव का पानी सड़क पर आकर भर रहा है. जिसकी वजह से सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लग रहा है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से लेकर जिला के आला अधिकारी इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं.

जिसकी वजह से सड़क खराब होने की दूरी लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के लोगों ने राज्य सरकार व लोक निर्माण विभाग नूंह (Public Works Department Nuh) से अपील की है कि जल्द से जल्द घासेड़ा, कंवरसीका गांव मे खराब हो चुके मार्ग को ठीक करावने का काम शुरू किया जाए. ताकि लोग सुगम व आसानी से सफर इस मार्ग पर कर सकें. इस मार्ग पर वाहनों की संख्या इतनी ज्यादा है कि साइड लेने पर भी हादसे हो रहे हैं. मालब गांव में सड़क खराब होने की वजह से हर वक्त जाम लगा रहता है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे ने उजाड़ा फरीदाबाद का संतोष नगर, 500 परिवार हुए बेघर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.