नूंह में अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 6 नशा तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की हेरोइन बरामद

author img

By

Published : May 18, 2023, 6:12 PM IST

drug smuggler arrested in nuh

नूंह पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश कर नाइजीरियन सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in nuh) किया है. इनसे पुलिस ने 391 ग्राम हेरोइन बरामद की है.

नूंह: एंटी नारकोटिक्स सेल तावडू पुलिस ने हेरोइन तस्करी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश किया है. नूंह एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक नाइजीरियन सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है. पुलिस ने इस गिरोह से करीब 391 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 50 लाख रुपये है. इसके अलावा पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, एक गाड़ी और एक बाइक जब्त की है.


नूंह में नशा तस्कर गिरोह की जानकारी देते हुए नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल तावडू पुलिस को इस संबंध में 14 मई को सूचना मिली थी. जिस पर आशिक पुत्र फकरु निवासी खेड़ला, आबिद पुत्र लल्लू निवासी खेड़ला, सचिन पुत्र सत्य प्रकाश निवासी मेवली को गिरफ्तार किया है.
सभी आरोपियों की उम्र 25 साल के आस पास है. पुलिस ने इनको 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की.

पढ़ें : यमुनानगर में नशा तस्कर गिरफ्तार, 17 ग्राम स्मैक के साथ एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़ा

जिसमें इन्होंने महिला सह आरोपी प्रवीन और मोहम्मद हुजैफा के बारे में बताया. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोहम्मद हुजैफा को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने नाइजीरिया के जॉन मार्क के बारे में बताया, जो फिलहाल दिल्ली में रह रहा था. पुलिस ने इसे 17 मई को ग्रेटर नोएडा के पास से इसे गिरफ्तार कर लिया.


एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज एवं डीजीपी हरियाणा पीके अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार नूंह में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में पुलिस ने जफरीना उर्फ वारिशा पत्नी अंजुम निवासी बावला को भी गिरफ्तार किया था.

पढ़ें : नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए फरीदाबाद पुलिस का ऑपरेशन प्रहार शुरू, ऐसे कार्रवाई करेगी अब पुलिस

पुलिस नूंह में नशा तस्करी को लेकर समय-समय पर बैठकें आयोजित करती रहती है. जिला स्तर पर डीसी नूंह के नेतृत्व में बैठक का आयोजन होता है. जिस में नशे पर रोक लगाने पर जोर दिया जाता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से भी नशा करने व बेचने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.