Road Accident on Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-बड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

Road Accident on Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-बड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
Road Accident on Delhi Mumbai Expressway: नूंह में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर सड़क हादसा हो गया. राजस्थान से आ रहा ट्रक होडल कट के पास खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
नूंह: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की देर रात हादसा हो गया. गनीमत ये रही कि इस एक्सीडेंट में किसी की जान नहीं गई. हादसे की वजह जगह- जगह ट्रकों की अवैध पार्किंग बताई जा रही है. देर रात एक राजस्थान नंबर का ट्रक कपास भरकर राजस्थान से दिल्ली की तरफ जा रहा था, जब वो नूंह में होडल कट के पास पहुंचा, तो रोड पर अवैध पार्किंग में लकड़ियों से भरे एक खड़े हुए ट्रक से टकरा गया.
हादसा बहुत तेज था, जिससे पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. हादसे की खबर मिलने के बाद जयसिंहपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की कार्रवाई में जुट गई.
ये भी पढ़ें- 'नूंह की खूनी सड़क' ने फिर ली 2 लोगों की जान, गुरुग्राम-अलवर हाइवे पर एक्सीडेंट में बाप-बेटी की मौत
दरअसल दिल्ली-बड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे के दोनो साइड में अवैध रूप से लोगों ने चाय,पान मसाला और जलपान की दुकानें खोली हुई हैं. अधिकतर ड्राइवर इन दुकानों पर रुकते हैं और गाड़ी को अवैध रूप से सड़क पर ही पार्क कर देते हैं. जबकि एक्सप्रेस वे पर इस तरह की पार्किंग अवैध है. खास बात ये है कि इस तरफ ना तो ट्रैफिक पुलिस ध्यान दे रही है और न ही एक्सप्रेस वे के अधिकारी.
कुछ दिन पहले रोल्स-रॉयस गाड़ी के सड़क हादसे को अभी तक लोग भूल नहीं पाए. उसके बाद मर्सिडीज लग्जरी कार ने दूध के टैंकर को टक्कर मार दी थी. जिसके कुछ दिन बाद तेज रफ्तार की वजह से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इसमें ड्राइवर और उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
दुनिया के बेहतरीन राजमार्गो में शामिल दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर बार-बार रफ्तार की वजह से हादसे हो रहे हैं. इन हादसों पर एनएचएआई गंभीर नहीं हो रहा है. लगातार हो रहे हादसों की वजह से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे खूनी सड़क के नाम से कुख्यात हो चुका है. जितने भी सड़क हादसे हुए हैं अधिकतर 5 किलोमीटर के दायरे में हुए हैं.
