CM Manohar Lal in Nuh: नूंह वासियों को 'मनोहर' सौगात, करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से 18 गांवों में बनाई जाएगी फिरनी

CM Manohar Lal in Nuh: नूंह वासियों को 'मनोहर' सौगात, करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से 18 गांवों में बनाई जाएगी फिरनी
CM Manohar Lal in Nuh: हरियाणा के नूंह में दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पुलिस लाइन शहीदी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके साथ ही 31 जुलाई को नूंह हिंसा का केंद्र रहे नल्हड़ का मुख्यमंत्री ने दौरा किया और नल्हड़ शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया. इस दौरान सीएम ने नूंह की तीन विधानसभा के 18 गांवों में फिरनी बनाने की मांग को भी स्वीकार कर लिया.
नूंह: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने दो दिवसीय नूंह दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन विधानसभा के कुल 18 गांव की फिरनी की डिमांड को मुख्य रूप से स्वीकार किया गया है. इसमें करीब 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी. साथ ही पुलिस चौकियां बढ़ाने की भी मांग की गई है. फिरोजपुर झिरका की एक पुलिस चौकी को बंद किया गया था, लेकिन उसे दोबारा खोला गया है. ताकि वहां पर कानून व्यवस्था बनी रहे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नगीना-तिजारा सड़क के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए गए हैं. पहले सड़क निर्माण का कार्य नेशनल हाईवे के माध्यम से किया जा रहा था. लेकिन नेशनल हाईवे नहीं बनाता तो पीडब्ल्यूडी विभाग उसको बनाएगा. सीएम ने कहा कि जल्दी ही इस इलाके में रैली भी की जाएगी. राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए को फोरलेन करने की मंजूरी आ गई है. नूंह तक फोरलेन बन चुका है, बचे हुए कार्य को भी जल्दी पूरा किया जाएगा. सीएम ने कहा कि संभव होगा तो नगीना को उपमंडल बनाया जाएगा
-
नूंह के गांव भादस से वापस आते समय रास्ते में कुछ बच्चों से मुलाकात हुई।
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 21, 2023
बच्चों से उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें पूरी लगन से अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हुए बड़े होकर देश की उन्नति व सुरक्षा में योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया। pic.twitter.com/jlZAnv9Zaf
हरियाणा के जिला नूंह में गत 31 जुलाई को हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. लेकिन घटना के दो महीने बीत जाने के बाद कह सकते हैं कि स्थितियां सामान्य हो गई है. इस दौरान सीएम ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस का कार्यक्रम 21 अक्टूबर को पूरे देश में मनाया जाता है. नूंह में जो लोग शहीद हुए हैं, एक परिवार तेजपाल संगेल उनके यहां परिवार को भी सांत्वना दी थी.
इसके अलावा, सीएम ने कहा कि मिहिर भोज का जो कार्यक्रम है, वह यहां का विषय नहीं है. अलग-अलग वर्गों का विषय है. उसमें सरकार के नाते हम कुछ नहीं कर सकते. दोनों समाज को मिल बैठकर उसका समाधान निकालना चाहिए. हाईकोर्ट में भी यह मामला गया था. न केवल यहां बल्कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश ऐसे स्थान पर भी ऐसी घटनाएं हुई है. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने एक कमेटी बनाने के लिए कहा है. सरकार ने कमेटी बना दी है. इसमें इतिहासकार और दोनों समाज के लोग शामिल किए गए हैं. उसका कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा.
-
आज गाँव भादस में पहुंचकर नूंह हिंसा के दौरान जान गंवाने वाले युवक शक्ति सिंह के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 21, 2023
उन्हें सांत्वना देते हुए भरोसा दिया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। pic.twitter.com/5bDMK34xXb
सीएम ने कहा कि नूंह हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई करनी है. हिंसा की आग में जली गाड़ियों के इंश्योरेंस की जांच कर भरपाई की जाएगी. जिन लोगों को हिंसा में हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है. उसकी पहले जांच की जाएगी और उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा. इन सब की जांच के विषय में नूंह के डीसी को आदेश दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि पीस कमेटी की बैठक ली गई. बैठक में दोनों समाज के मुख्य लोग शामिल हुए थे. सीएम ने कहा कि नूंह हिंसा को भूलना ही बेहतर रहेगा. आगे से सभी लोग एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करें और ये बात सभी लोगों ने स्वीकार भी की है.
