फर्जी जच्चा-बच्चा केन्द्रों पर सीएम फ्लाइंग का छापा, डरकर फरार हुए झोलाछाप डॉक्टर

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 6:22 PM IST

CM flying Health department raid on maternity clinic in nuh

शहर में फर्जी जच्चा-बच्चा केन्द्र चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर सीएम फ्लाइंन ने छापा मारा है. टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे जिन्होंने कई क्लीनिकों पर रेड की है. वहीं छापेमारी की खबर मिलते ही सभी क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो गए.

नूंह: जिले के पुन्हाना में बिना अनुमति और फर्जी डिग्रियों के आधार पर आलीशान बिल्डिंगों में चल रहे जच्चा-बच्चा केन्द्रों पर सीएम फ्लांइग (CM Flying raid) और स्वास्थ्य विभाग (Health department raid) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएम फ्लांइग की 5 टीमों ने जुरेहड़ा मोड़ स्थित पांच जच्चा-बच्चा क्लीनिकों पर एक साथ छापेमारी की. इसी दौरान सभी क्लीनिक संचालक अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गए.

आपको बता दे की पुन्हाना में नकनपुर, पैमा रोड, बिसरू रोड, जमालगढ़ रोड, नकनपुर प्राइमरी स्कूल, पंजाबी कॉलोनी समते दर्जनों अवैध जच्चा-बच्चा केंद्र खुले हुए हैं. इन केंद्रों पर रहने वाली महिलाएं झोलाछाप डॉक्टरों के पास कुछ महीनों का अनुभव लेकर डॉक्टरी सीख लेती हैं. फिर अपना अवैध जच्चा-बच्चा केंद्र खोल लेती है. हालांकि इससे पहले कई फर्जी क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम छपेमारी कर संचालकों को सबक सिखा चुकी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरपंच के घर GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

लेकिन बिना डिग्री के क्लीनिक चलाने वाले कई तथाकथित चिकित्सक ऐसे हैं जो पकड़े तो जाते हैं लेकिन कुछ दिन बाद ही जमानत पर बाहर आकर फिर वही धंधा शुरू कर देते हैं. पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एसएमओ डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि सीएम फ्लांइग की टीम के साथ मिलकर हमने जुरेहड़ा रोड़ पर स्थित फैमिली हॉस्पीटल, न्यू मैक्स हॉस्पीटल, हाजी इस्लाम जच्चा-बच्चा क्लीनिक, सहारा क्लीनिक और सारा क्लीनिक पर छापेमारी की है.

ये भी पढ़ें: कुंभ मेले में फर्जी कोरोना रिपोर्ट का मामला: हिसार की नलवा लैबोरेटरी में ED की रेड

करीब 5 घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की गई हैं और रिकॉर्ड रजिस्टर की जांच की गई है. एसएमओ ने बताया कि छापेमारी की खबर मिलते ही फर्जी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया और वो मौके से फरार हो गए. लेकिन इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पुन्हाना सिटी चौकी में शिकायत दर्ज करादी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.