नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई, प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर अतिक्रमण हटाया

नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई, प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर अतिक्रमण हटाया
Bulldozer Action In Nuh: नूंह में एक बार फिर से बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला. जिला प्रशासन ने नगर परिषद नूंह के अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटवाया.
नूंह: मंगलवार को एक बार फिर नूंह में बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर प्रशासन ने नगर परिषद नूंह के अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटवाया. नूंह लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह की अगुवाई में नूंह में अवैध कब्जों को हटवाने के लिए पीला पंजा चलाया गया. लोक निर्माण विभाग नूंह के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह ने बताया कि उपायुक्त नूंह के दिशा निर्देश अनुसार ये कार्रवाई की गई.
नगर परिषद नूंह की लिमिट में नूंह शहर के अंदर आने वाले दोनों मुख्य मार्गों पर पीला पंजा चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस का पुख्ता इंतजाम दिखा, तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई दिए. आपको बता दें कि जिला मुख्यालय नूंह शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए से तथा नूंह-पटौदी-होडल मार्ग पर अतिक्रमण की वजह से अक्सर ट्रैफिक जाम रहता है.
अतिक्रमण की वजह से कई बार गंदगी के अंबार भी लग जाते थे. कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग शमशेर सिंह के मुताबिक अतिक्रमण पर जब पीला पंजा चला, तो किसी प्रकार कोई विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. जिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था, वो अपने आशियाने समेटते हुए दिखाई दिए. लोगों में जिला प्रशासन के पीले पंजे की पूरी चर्चा रही. अतिक्रमण हटाने के बाद नूंह शहर की तस्वीर पूरी तरह से बदली-बदली नजर आई. अब नूंह शहर की सड़कें ना केवल चौड़ी और सुंदर दिखाई देती हैं, बल्कि अब नूंह शहर किसी जिला मुख्यालय की तरह दिखाई देने लगा है.
