हरियाणा के सलमान ने रोइंग चैंपियनशिप में सेना को दिलाया स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र के पुणे में हुई थी चैंपियनशिप

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 5:58 PM IST

24th Open Sprint National Rowing Championship Nuhs Salman won gold medal rowing championship in Pune

नूंह के सलमान खान ने रोइंग स्पर्धा में (Nuhs Salman won gold medal ) स्वर्ण पदक हासिल किया है. यह चैंपियनशिप रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा महाराष्ट्र के पुणे में करवाई गई थी.

नूंह: देश के पिछड़े जिलों में शामिल नूंह के तावडू निवासी सलमान खान ने रोइंग स्पर्धा में सेना को स्वर्ण पदक दिलाया है. सलमान की इस उपलब्धि पर नूंह के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है. सेना के जवान सलमान खान ने बताया कि 20 से 26 फरवरी तक रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा महाराष्ट्र के पुणे में 40 वीं सीनियर और 24वीं ओपन स्प्रिंट नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था.

सलमान ने आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की ओर से दो स्पर्धाओं में भाग लिया. इन प्रतियोगिताओं में सलमान ने सेना को स्वर्ण और कांस्य पदक दिलाया. सलमान ने बताया कि उन्होंने 24वीं ओपन स्प्रिंट नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के एकल मुकाबले में स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं 40वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में चौगुनी (Quardpul) प्रतियोगिता साथी जवानों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया.

पढ़ें: Flower Garden in Bhiwani: फूलों की महक से गुलजार हुआ भिवानी का ये स्कूल, 2200 से अधिक हैं यहां प्रजातियां

प्रतियोगिता की 500 और 2 हजार मीटर की दो स्पर्धाओं में उनके साथ 24 राज्यों के लगभग 450 एथलीट्स ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. इस दौरान आर्मी चीफ मनोज पांडे ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी. सलमान ने अपनी कामयाबी का श्रेय राष्ट्रीय प्रशिक्षक इस्माइल बैग को देते हुए बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंने सेना ज्वाइन की थी.

पढ़ें: महिला विश्व मुक्केबाजी में 'मिनी क्यूबा' की बेटियां का डंका, भारतीय टीम की 12 में से 5 खिलाड़ी भिवानी की

रोइंग एक प्रकार का नौकायान का खेल है जिसके लिए मेवात में किसी भी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. सेना में आने के बाद ही कोच के आग्रह पर उन्होंने रोइंग स्पर्धा में भाग लेकर इसका प्रशिक्षण शुरू किया था. उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं है, वह घर में सबसे बड़े हैं. सलमान ने बताया कि एशियन गेम्स और ओलंपिक जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश को मेडल दिलाना उनका सपना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.