हरियाणा में झोलाछाप डॉक्टर का भंडाफोड़, ऐसे बेच रहा था दवाई

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 5:42 PM IST

MAHENDRAGARH FAKE DOCTOR ARREST

पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो फर्जी वैध बनकर मरीजों का इलाज कर रहा था. आरोपी के पास ऐसी दवाईयां भी मिली है जो ऑपरेशन के वक्त मरीज को बेहोश करने के काम आती थी.

महेंद्रगढ़: नारनौल में एक समाज सेवी संस्था कर्तव्य संस्थानम संगठन की मदद से पुलिस ने देर शाम छापेमारी करके बिना डिग्री और लाइसेंस के अस्पताल चला रहे झोलाछाप डॉक्टर (Fake Doctor arrest) को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी फर्जी वैध बनकर लोगों का इलाज किया करता था. विभाग को इसके पास से एलोपैथिक दवाईयां भी बरामद हुई है. वहीं इस फर्जी डॉक्टर ने खुद स्वीकार किया है कि उसके पास कोई डिग्री भी नहीं है बावजूद इसके वो लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा था.

वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस फर्जी डॉक्टर के बारे में वो पहले भी संबंधित विभाग और सिविल सर्जन को शिकायत दे चुके थे लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जिसके बाद लोगों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी और तब जाकर इस फर्डी डॉक्टर पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि इस फर्जी डॉक्टर ने अग्रवाल सभा में तीन दिवस हेल्थ चेकअप कैंप भी लगा रखा था. आरोपी के पास से मरीजों को बेहोश करने की दवाईयां भी मिली है जो सिर्फ स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ही इस्तेमाल करते हैं.

झोलाछाप डॉक्टर पर पुलिस ने कसा शिकंजा, फर्जी वैध बनकर मरीजों कर रहा था इलाज

ये भी पढ़ें: फर्जी जच्चा-बच्चा केन्द्रों पर सीएम फ्लाइंग का छापा, डरकर फरार हुए झोलाछाप डॉक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.