महेंद्रगढ़ में क्रेशर पर काम करते समय मजदूर की मौत, बेल्ट में शॉल फंसने से हुआ हादसा

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 9:26 PM IST

महेंद्रगढ़ में क्रेशर में मजदूर की मौत

महेंद्रगढ़ के निजामपुर क्षेत्र में बने क्रेशर जोन (laborer died in crusher in mahendragarh) में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. क्रेशर की जाली से जुड़ी बेल्ट में मजदूर की शॉल फंस गई. पुलिस ने उसके साथी के बयान पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में शुक्रवार को क्रेशर में काम करते हुए एक मजदूर (laborer died in crusher in mahendragarh) की मौत हो गई. मृतक झारखंड के रांची का रहने वाला था. मृतक के साथी मनोज उरांव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि करीब 2 महीने पहले वो, खलु उरांव और बिरसा उरांव मजदूरी का काम करने के लिए महेंद्रगढ़ के गांव बायल में बाबा रूपदास क्रेशर प्लांट पर आए थे. इस प्लांट का मालिक रोहतक निवासी अशोक मलिक है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि प्लांट में चरखी दादरी के मनेठी गांव का मनमोहन मुंशी देखरेख का कार्य करता है. इस प्लांट में क्रेशर का कार्य चल रहा था. जिसके झारने (जाली) को विरशु उरांव साफ करने के लिए ऊपर चढ़ा था. ठंड होने के कारण उसने शाल ओढ़ा हुआ था. शिकायत में बताया गया है कि मशीनरी के आस पास मालिक व मुंशी द्वारा कोई सुरक्षा कवच या सेफ्टी जाली नहीं लगाई गई थी. जिसके कारण बिरशु की शाल मशीन की बेल्ट में फंस गई.

बेल्ट में शॉल फंसने से विरशू उरांव का गला दब गया. गला दबने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. प्रवासी मजदूर का आरोप है कि यह हादसा मुंशी और क्रेशर मालिक की लापरवाही के कारण हुआ है. उसने बताया कि मृतक की उम्र करीब 34 वर्ष थी. मृतक विरशु उरांव 4 बच्चों का पिता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा: चार की मौत, अभी भी कई दबे, मदद के लिए बुलाई ARMY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.