महेंद्रगढ़ के नेवी जवान का मुंबई में हार्ट अटैक से निधन, दिसंबर में होनी थी शादी
Updated on: Oct 3, 2022, 3:38 PM IST

महेंद्रगढ़ के नेवी जवान का मुंबई में हार्ट अटैक से निधन, दिसंबर में होनी थी शादी
Updated on: Oct 3, 2022, 3:38 PM IST
भारतीय नौसेना में तैनात महेंद्रगढ़ के एक जवान का हार्ट अटैक से निधन हो (Navy soldier Narendra Kumar) गया. शहीद नरेंद्र कुमार की मुंबई में पोस्टिंग थी. नरेंद्र के निधन की खबर सुनते ही उनके घर में मातम छा गया है.
महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ में बेरी गांव के रहने वाले जवान नरेंद्र कुमार का मुंबई में ड्यूटी के दौरान हार्ट अकैट से निधन हो गया. नरेंद्र कुमार की उम्र 24 साल की थी. वह सिपाही के पद पर भारतीय नौसेना में कार्यरत थे. शहीद नरेंद्र कुमार (Navy soldier Narendra Kumar) के पिता रमेश कुमार गांव में काम करते हैं.
शहीद नरेंद्र कुमार (Narendra Kumar) मुंबई में तैनात थे. बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान नरेंद्र की हृदय गति रुक गई, जिससे उनका निधन हो गया. शहीद के निधन की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. सोमवार दोपहर बाद शहीद नरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक बेरी गांव पहुंचेगा. जिसके बाद उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
दिसंबर माह में होनी थी शादी: जानकारी के मुताबिक भारतीय नौसेना के जवान शहीद नरेंद्र कुमार (Indian Navy soldier Narendra Kumar) की इसी साल दिसंबर महीने में शादी होनी थी. परिवार में शादी को लेकर तैयारी चल रही थी. लेकिन शादी से पहले ही नरेंद्र कुमार का निधन हो गया. शहादत की खबर मिलने के बाद परिवारवालों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें-बीजापुर के पामेड़ में IED ब्लास्ट: रोहतक का रहने वाला CRPF जवान शहीद
