चंद कदम पहले टूट गया सपना, इस वजह से माउंट एवरेस्ट फतेह नहीं कर पाया हरियाणा का ये पर्वतारोही

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:56 AM IST

Updated : Jun 16, 2021, 3:23 PM IST

haryana mountaineer nishipal yadav

हरियाणा के निशिपाल यादव का माउंट एवरेस्ट फतेह करने का सपना इस बार पूरा नहीं हो सका. खराब मौसम के कारण माउंट एवरेस्ट के करीब पहुंचकर उसे वापस लौटना पड़ा. निशिपाल यादव सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत है.

महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी के कमानिया गांव का वीर सपूत निशिपाल यादव माउंट एवरेस्ट (mount everest) को फतेह करने निकला था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते माउंट एवरेस्ट से 1400 मीटर की दूरी से उसे वापस आना पड़ा. निशिपाल यादव सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत है और उसे सेना ने ही वापस आने के निर्देश दिए.

पर्वतारोही निशिपाल यादव.

बता दें कि निशिपाल यादव का जन्म महेंद्रगढ़ के कमानिया गांव में हुआ था. बचपन से ही निशिपाल यादव सेना में अपनी सेवाएं देना चाहता था. साथ ही कुछ अलग करने की चाह ने उसे पर्वतारोही बना दिया. निशिपाल यादव ने माउंट एवरेस्ट को फतेह करने की ठानी, लेकिन उसके सपने के आगे खराब मौसम आ गया.

haryana mountaineer nishipal yadav
पर्वतारोही निशिपाल यादव.

मौसम की मार ने फेरा सपनों पर पानी!

मौसम की मार से निशिपाल अपने सपने को अभी पूरा ना कर सका. सेना ने उसे माउंट एवरेस्ट की 1400 मीटर की दूरी से वापस बुला लिया. अब सैनिक ने गांव के लोगों को फोन किया और कहा कि कोई निराश ना हो, वो दोबारा से माउंट एवरेस्ट को फतेह करने की कोशिश करेगा.

haryana mountaineer nishipal yadav
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ते निशिपाल यादव.

ये भी पढे़ं- महिला दिवस पर पर्वतारोही अनीता कुंडू से खास बातचीत

निशिपाल यादव को स्थानीय विधायक ने भी बधाई दी. विधायक ने निशिपाल को फोन कर कहा कि वो मेहनत जारी रखे और हार ना माने. पूरे क्षेत्र का आशीर्वाद उसके साथ है. बता दें, एएसआई निशिपाल यादव इससे पहले 7075 मीटर की ऊंचाई पर हनुमान टीबा (Hanuman Tibba) और डियो टीबा नेपाल को फतेह कर चुका है.

ये भी पढे़ं- हिमाचल के देव टिब्बा पहाड़ पर चढ़ा हरियाणा का ये पर्वतारोही

Last Updated :Jun 16, 2021, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.