खाद की चोरी: डीएपी की किल्लत के बीच चोरों ने एक ही रात में किया पांच खाद की दुकानों पर हाथ साफ

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 4:33 PM IST

DAP Fertilizer Stolen From Shops

दूसरी ओर एक ही रात में 5 दुकानें के ताले टूटने की खबर आ रही है. इन दुकानों से डीएपी खाद की चोरी ( DAP Fertilizer Stolen From Shops) का मामला सामने आया है.

महेंद्रगढ़ : हरियाणा में इन दिनों डीएपी खाद (DAP Crunch In Haryana) की समस्या को लेकर काफी मारामारी मची हुई है. खट्टर सरकार डीएपी खाद की किल्लत को लेकर लगातार हाईलेवल मीटिंग बुला डीएपी की किल्लत को खत्म करने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर एक ही रात में 5 दुकानें के ताले टूटने की खबर आ रही है. इन दुकानों से डीएपी खाद की चोरी ( DAP Fertilizer Stolen From Shops) का मामला सामने आया है.

दरअसल महेंद्रगढ़ में रात को खाद और बीज भंडार के ताले उस वक्त तोड़ दिए गए. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस सही तरीके से अपनी ड्यूटी करें तो शायद उन चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है. वहीं डीएपी खाद की किल्लत के चलते भी दुकानों के ताले तोड़े गए हैं, क्योंकि बीज भंडार में किसी प्रकार की कोई कीमती सामान नहीं रखा होता. माना जा रहा है कि ताले तोड़ने के पीछे केवल डीएपी खाद को ले जाने का कारण रहा होगा. लेकिन जिले में डीएपी स्टॉक में ही नहीं आ रहा इसलिए दुकान में जो नगद पैसा था उसे लेकर चोर रफूचक्कर हो गए. हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

चोरों ने एक ही रात में किया पांच खाद की दुकानों पर हाथ साफ , देखिए वीडियो

बता दें कि रबी फसल की बिजाई का सीजन निकलता जा रहा है और किसानों को खाद (Fertilizer) के लिए मारामारी करनी पड़ रही है. हालात ऐसे बने हैं कि खाद के लिए महिलाएं चूल्हा-चौका छोड़कर, बच्चे स्कूल-कॉलेजों में जाना छोड़कर अल सुबह से लाइनों में लगे हुए हैं. बावजूद इसके किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रहा है. सरकार द्वारा खाद को लेकर पर्याप्त मात्रा में देने के दावें चरखी दादरी में कुछ अलग ही दिखाई दे रहे हैं. खाद के लिए किसान बच्चों व महिलाओं के साथ अल सुबह से सदर पुलिस थाना के बाहर लंबी-लंबी लाइनों में लगे हैं. प्रशासन द्वारा किसानों को एक आधार कार्ड पर दो बैग उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. बावजूद इसके किसानों की खाद पूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है.

पुलिस कर्मचारियों किसानों को लाइनों में लगवाने से लेकर टोकन व खाद वितरण तक कार्रवाई में पूरी तरह से तैनात किए गए हैं. इतनी परेशानियों के बावजूद भी प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा. एक तरफ जरूरतमंद किसानों को खाद के लिए भूखे प्यासे भटकना पड़ रहा है, वहीं रातों-रात खाद की चोरी हो जाती है. ऐसे में किल्लत के बीच ये चोरियां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की नाकामियों को साबित करते हैं.

ये भी पढ़ें - महेंद्रगढ़ में डीएपी खाद की किल्लत, गुस्साए किसानों ने रेवाड़ी-नारनौल रोड को किया जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.