हरियाणा: मंत्री के सामने भिड़े बीजेपी के नेता, ये थी बड़ी वजह

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 9:33 PM IST

Mahendragarh meeting BJP leaders clash

कष्ट निवारण समिति की बैठक में आज आम जनता को बीजेपी नेताओं के बीच जोरदार हंगामा देखने को मिला. शहर के लोग यहां मंत्री जी के सामने अपनी समस्या लेकर आए थे लेकिन बिजली विभाग को अधिकारियों को लेकर पूर्व चेयरमैन और विधायक ही आपस में भिड़ गए.

महेंद्रगढ़: सोमवार को नारनौल में हुई कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल के सामने जोरदार हंगामा हुआ. दरअसल बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के पूर्व चेयरमैन गोविंद भारद्वाज ने मंत्री जेपी दलाल के सामने बिजली की समस्या और बिजली विभाग के एक्सईएन के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार का मुद्दा उठाया. वो विभाग के अधिकारियों पर फोन न उठाने के आरोप लगाते हुए उन्हें खरी-खरी सुनाने लगे.

बिजली विभाग की अधिकारियों को फटकार लगते देख नांगल चौधरी के विधायक अभय सिंह यादव ने मोर्चा संभाला और पूर्व चेयरमैन गोविंद भारद्वाज पर आपत्ति जताते हुए एक्सईएन का पक्ष ले लिया. जिसके बाद विधायक और पूर्व चेयरमैन के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. वहीं हंगामा बढ़ते देख बैठक की अध्यक्षता कर रहे कृषि मंत्री जेपी दलाल को बीच-बचाव करना पड़ा और दोनों को शांत करवाया. मीडिया और आम जनता के सामने हुए इस हंगामे ने बीजेपी के अनुशासन के दावों की धज्जियां उड़ा दी.

हरियाणा: मंत्री के सामने भिड़े बीजेपी के नेता, ये भी बड़ी वजह

ये भी पढ़ें: हरियाणा: पानी में डूबा इस जिले के डीसी का घर, शहर की सड़कें भी हुई जलमग्न

हालांकि ये मामला नारनौल से जुड़ा था जहां बारिश के कारण बिजली व्यवस्था बाधित हो रही है. लेकिन नांगल चौधरी की बात करें तो यहां बारिश के बाद भी बिजली आ रही है और ऐसा पहली बार हुआ जब बारिश के बाद यहां लाईट नहीं काटी गई. लेकिन नारनौल के उदासीन अधिकारियों की वजह से बिजली वयवस्था सही प्रकार से काम नहीं कर रही. जिसके चलते मामला कष्ट निवारण समिति में पंहुचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.