खालिस्तानी समर्थकों के बीच तिरंगा फहराने वाले हरियाणा के 'देशभक्त' को ऑस्ट्रेलिया से वापस लाने की गुहार

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 12:59 PM IST

vishal jood father demands his release from australia jail

कुरुक्षेत्र निवासी विशाल जूड ऑस्ट्रेलिया में बीते ढाई महीने से जेल में बंद है. विशाल के पिता नाथी राम ने हरियाणा और केंद्र सरकार से उनके बेटे की रिहाई करवाने की मांग की है. नाथी राम से ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने बातचीत की. सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा.

कुरुक्षेत्र: ऑस्ट्रेलिया (australia) में शरारती तत्वों द्वारा तिरंगे के हुए अपमान का विरोध करने के चलते कुरुक्षेत्र निवासी विशाल जूड (vishal jood) ढाई महीने से जेल में बंद है. विशाल की रिहाई की मांग को लेकर अब धीरे-धीरे देशभर से समर्थन जुटना शुरू हो गया है. इस पूरे मामले में हमारी टीम ने विशाल के पिता से बात की.

विशाल के पिता नाथी राम ने बताया कि ये पूरा मामला 26 जनवरी से जुड़ा हुआ है. उनका बेटा और उसके कुछ दोस्त तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे, जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया और विशाल का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. कुछ दिनों के बाद उसके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज करके उसे जेल में डाल दिया गया.

विशाल जूड के पिता नाथी राम से बातचीत, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया में 'खालिस्तानियों' के बीच घुसकर तिरंगा लहराने वाला हरियाणवी गिरफ्तार, परिवार ने लगाई रिहाई की गुहार

उन्होंने बताया कि उनके बेटे से तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं हुआ, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया. नाथी राम ने कहा कि उनको अपने बेटे पर गर्व है. ये पूरा मामला सामने आने के बाद देशभर के लोगों का समर्थन उनको मिल रहा है. हर कोई उन्हें फोन कर ये कह रहा है कि हम विशाल के साथ हैं.

विशाल के पिता ने कहा कि पूरी खबर सामने आने के बाद स्थानीय सांसद नायब सिंह सैनी, स्थानीय विधायक सुभाष सुधा और घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण उनके घर उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने उनको आश्वासन दिया है कि वो केंद्र सरकार से बात करके जल्द ही इस मामले का हल निकालेंगे.

ये भी पढ़ें- अफ्रीका में हरियाणा के युवक का आतंकियों ने किया अपहरण, मांगी एक बिलियन डॉलर की फिरौती

विशाल के पिता ने बताया कि अब वो नहीं चाहते कि उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में उनके बेटे की जान को खतरा है. नाथी राम चाहते हैं उनका बेटा जल्द से जल्द घर वापस लौट आए. विशाल के पिता ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की रिहाई जल्द से जल्द करवाई जाए.

Last Updated :Jun 18, 2021, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.