कुरुक्षेत्र में मर्डर व लूट मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, लूटे गए गहने और कैश भी बरामद

कुरुक्षेत्र में मर्डर व लूट मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, लूटे गए गहने और कैश भी बरामद
कुरुक्षेत्र में घर में घुसकर लूट और हत्या करने के मामला में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि 9 जनवरी 2023 को थाना शहर थानेसर के अंतर्गत आरोपियों ने घर में घुसकर लूटपाट के बाद महिला डॉ. वनीता अरोड़ा की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने 10 जनवरी 2023 को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ अदालत में सुनवाई चल रही. (robbery case in Kurukshetra)
कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने घर में घुसकर हथियार के बल पर लूट व हत्या मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस की एसआईटी ने घर में घुसकर हथियार के बल पर लूट व हत्या करने के मामले में आरोपी केतराम निवासी उमराय खेडा जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश और महिला आरोपी निवासी टटीयाना थाना चीका जिला कैथल को गिरफ्तार करके लूटे गए गहने और नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है. (robbery case in Kurukshetra)
वहीं, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि दिनांक 9 जनवरी 2023 को थाना शहर थानेसर के अंतर्गत सेक्टर-13 स्थित डॉक्टर अतुल अरोड़ा के घर में लूट के इरादे से घुसकर 4 आरोपियों ने लूट को अंजाम देते हुए महिला डॉ. वनीता अरोड़ा की हत्या कर दी थी. डॉक्टर अतुल अरोड़ा की शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके एसआईटी का गठन किया गया था. 10 जनवरी 2023 को जिला पुलिस की एसआईटी ने घर में घुसकर हथियार के बल पर लूट और हत्या करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों के कब्जे से 4 देसी कट्टे 315 बोर व 1 देसी पिस्टल बरामद की गई थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 11 जनवरी 2023 को गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था.
आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपियों की शिनाख्त डॉ. अतुल अरोड़ा से कारवाई गई थी. आरोपियों की पहचान विक्रम उर्फ विक्की निवासी टटीयाना थाना चीका जिला कैथल, सुनील कुमार निवासी माता गेट कैथल, विक्रमजीत उर्फ बिट्टू निवासी बलबेडा रोड चीका जिला कैथल और मनीष निवासी भगवान गढ़ जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी. आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड लिया गया था. इस दौरान आरोपियों से करीब साढ़े 19 लाख रुपये के जेवरात, लूटे गए डेढ़ लाख रुपये बरामद किए गए और वारदात के मुख्य षडयत्रंकारी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 12 जनवरी 2023 को मामले के षडयत्रंकारी दो आरोपी केतराम और महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है. पुलिस की जांच के दौरान अपराधी विक्रमजीत उर्फ बिट्टू व विक्रम उर्फ विक्की के खिलाफ पहले से हत्या का मामला दर्ज है. हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ अदालत में सुनवाई चल रही है. (murder case in Kurukshetra)
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर आए थे. आरोपी मनीष कुमार की विक्रम उर्फ विक्की से जान पहचान थी. विक्रम के साथ पूनम जोकि डॉक्टर अरोड़ा के पास नौकरी करती थी, उनकी आपस में दोस्ती थी. केतराम इस समय भी डॉक्टर अरोड़ा के पास नौकरी कर रहा था, जोकि पूनम को सारी जानकारी देता था. इन सब ने लालच में आकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: हिसार में डॉक्टर के घर चोरी करने घुसे दो आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई पहचान
