लोन दिलवाने के नाम पर साढ़े 14 लाख की ठगी का मामला, छठा आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 5:51 PM IST

police arrested accused in kurukshetra

कुरुक्षेत्र में युवक से साढ़े 14 लाख रुपये की ठगी (cheating on getting loan in pehowa) मामले में पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

कुरुक्षेत्र: लोन दिलवाने के नाम पर करीब साढ़े 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार (police arrested accused in kurukshetra) किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान इल्मान अब्दुल के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के हरपुर जिले का रहने वाला है. साइबर अपराध थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि 3 मार्च को पिहोवा के रहने वाले सिंद्रपाल ने पुलिस को शिकायत दी थी.

जिसमें उसने कहा था कि उसके पास किसी अंजान नंबर से फोन कॉल आई. फोन करने वाले ने सिंद्रपाल को बताया कि वो भारती एक्सा कंपनी से मनीश कुमार बोल रहा है. इसके बाद आरोपी ने सिंद्रपाल को लोन का लालच (cheating on getting loan in pehowa) देकर कहा कि अगर सिंद्रपाल को लोन चाहिए तो आरोपी लोन दिलवा देगा. सिंद्रपाल आरोपी की बातों में आ गया. जिसके बाद आरोपी ने सिंद्रपाल से कुछ जरुरी कागजात मंगवाए.

आरोपी ने सिंद्रपाल को अपनी बातों में फंसाकर अलग-अलग खातों में करीब 14 लाख 46 हजार 622 रुपये जमा करवा लिए. उसके बाद भी आरोपी ने ना तो कोई लोन दिलवाया और ना ही सिंद्रपाल के पैसे वापस किए. इस तरह सिंद्रपाल धोखाधड़ी (pehowa fraud case) का शिकार हुआ. जिसकी शिकायत सिंद्रपाल ने थाना सदर पिहोवा में दी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई.

ये भी पढ़ें- Raid in Sonipat: सीएम फ्लाइंग ने संयुक्त टीम के साथ डेयरी में मारा छापा, चार सैंपल लिए

12 मई को साइबर अपराध शाखा की टीम ने मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने पांचों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया. रिमांड अवधि के दौरान आरोपी ऋषिकेश तिवारी से 60 हजार रुपये की नकदी और 2 मोबाइल फोन, आरोपी महिला कोमल से 20 हजार रुपये की नकदी और 2 मोबाइल फोन, आरोपी महिला पूजा से 25 हजार रुपये की नकदी और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए. रिमांड पूरी होने के बाद सभी आरोपियों के फिर से जिला कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया. जहां से अदालत ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया. इसी केस में कुरुक्षेत्र पुलिस ने छठे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जिसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.