ना पानी निकासी की व्यवस्था, ना शैड का इंतजाम, मंडी में बारिश से बर्बाद हुई धान की फसल

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 7:18 PM IST

Shahabad Grain Market Kurukshetra

हरियाणा में धान की कटाई शुरू हो चुकी है. किसान मंडी में धान की फसल लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन मंडी प्रशासन की लापरवाही की वजह से किसानों की फसल बर्बाद (Paddy crop soaked in rain) हो रही है.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से बारिश (Rain In Haryana) हो रही है. जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. दरअसल सूबे में धान की कटाई शुरू हो चुकी है. किसान अनाज मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन मंडी प्रशासन की लापरवाही की वजह से किसानों की मेहनत पानी-पानी (Paddy crop soaked in rain) हो गई है. मंडी प्रशासन की तरफ से पानी निकासी और बारिश को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया.

प्रशासन की लापरवाही की वजह से शाहाबाद की अनाज मंडी (Shahabad Grain Market Kurukshetra) में किसानों की फसल भीग गई. किसान रमेश कुमार ने कहा कि वो अपनी 15 एकड़ धान की फसल मंडी में बेचने के लिए आए थे. बारिश की वजह से उनकी फसल भीग गई, क्योंकि मंडी प्रशासन की तरफ से कोई भी इंतजाम नहीं किया गया. किसान ने कहा कि हम मंडी अधिकारियों के पास भी इस समस्या को लेकर कई बार जा चुके हैं, लेकिन हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही.

ना पानी निकासी की व्यवस्था, ना शैड का इंतजाम, मंडी में बारिश से बर्बाद हुई धान की फसल

किसानों ने कहा कि इस वजह से हमारी 6 महीने की कमाई बर्बाद हो चुकी है. शाहाबाद मार्केट कमेटी के सचिव कृष्ण मलिक से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने अपनी अनाज मंडी के प्रबंध को पुख्ता बताया. इसके साथ मंडी में जलभराव का ठीकरा नगरपालिका के सिर पर फोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- तेज बारिश के बाद हिसार की सड़कें बनी तालाब, वाहन चालकों को हुई परेशानी

कृष्ण मलिक ने कहा कि पूरे शहर का पानी नालों से होकर अनाज मंडी में आता है. जो नगरपालिका के अंतर्गत आता है. उन्होंने कहा कि ये मंडी प्रशासन की लापरवाही नहीं बल्कि नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही है. जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मार्केट सचिव ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि यहां का पानी जल्दी निकाला जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.