गृह मंत्री अनिल विज ने थाने का किया औचक निरीक्षण, SHO समेत 3 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 8:45 PM IST

Shahbad Police Station Kurukshetra

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज बुधवार को अचानक कुरूक्षेत्र के शाहाबाद पुलिस स्टेशन (Shahbad Police Station Kurukshetra) पहुंचे. इस दौरान थाने में हड़कंप मच गया.

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के गृह एवं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिल विज अपने सख्त मिजाज और खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस कारण लोग उनको 'गब्‍बर' भी कहते हैं. अनिल विज का यही अवतार फिर देखने को मिला है. दरअसल बुधवार को वे शाहाबाद पुलिस स्टेशन का अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए. मंत्री के पहुंचते ही थाने में हड़कंप मच (Shahbad Police Station Kurukshetra) गया.

हरियाणा के गृह राज्य मंत्री अनिल विज ने शाहबाद थाने में किया औचक निरीक्षण काफी अनियमितताएं पाई गई. इसके अलावा थाने में कई पुलिस कर्मचारी भी नदारद मिले. थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही सामने आने पर मंत्री विज ने फौरन तीन अधिकारियों को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया. थाने में पहुंचते ही गृह मंत्री ने स्टेशन प्रभारी से थाने के सारे रिकॉर्ड मंगवाए. इस दौरान विज ने थाने की रजिस्टर में देखा कि कौन सी शिकायत कितने दिनों से पेंडिंग पड़ी है. उसका समाधान हुआ है या नहीं. इसके बाद थाना प्रभारी प्रेमचंद को 6 माह पुराने लगभग 33 मामलों में कार्रवाई ना करने पर विज ने सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा एक उप निरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक पर भी निलंबन की गाज गिरी है.

गृह मंत्री अनिल विज ने थाने का किया औचक निरीक्षण, SHO समेत 3 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड

ये भी पढ़ें-96 हजार से ज्यादा बच्चों को लगी वैक्सीन, 10 जनवरी तक सभी को टीका लगाना है लक्ष्य- अनिल विज

बताया जा रहा है कि कुरुक्षेत्र के उपमंडल शाहाबाद में बुधवार को पहुंचे गृह मंत्री अनिल विज को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि शाहबाद थाने में सब कुछ दुरुस्त नहीं है. इस पर मंथन करते हुए उन्होंने शाहबाद थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस की कार्यशैली में खामियां मिली तो तत्काल कड़ी कार्रवाई की जिसके लिए वो जाने पहचाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- गृह विभाग वापस लिए जाने की बात कहे जाने पर मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने की पेशकश की : विज

गृह मंत्री अनिल विज ने दो टूक शब्दों में पुलिस कर्मियों को नसीहत दी है कि आपको अपनी कार्यशैली में सुधार करना होगा. मैं लोगों को सड़को पर धक्के नहीं खाने दूंगा. उन्होंने कहा कि अनेक मामलों में तो कार्रवाई ही नहीं हुई है. छह माह पुराने ऐसे 33 मामले मिले हैं जिनमें कार्रवाई नहीं हुई है. इस कारण तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस अधीक्षक से 15 दिन में सभी मामलों में पेंडेंसी रिपोर्ट मांगी है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Jan 5, 2022, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.