कुरुक्षेत्र: बिजली विभाग की रात में रेड से गुस्से में ग्रामीण, दफ्तर पहुंच किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 4:35 PM IST

armers-protest-against-electricity-department At Shabad

हरियाणा के शाहबाद में सैकड़ों की संख्या में किसान इकट्ठा होकर शाहबाद के बिजली विभाग (Farmers Protest Against Electricity Raid) के दफ्तर का घेराव किया.

कुरूक्षेत्र : हरियाणा के शाहबाद में सैकड़ों की संख्या में किसान इकट्ठा होकर शाहबाद के बिजली विभाग (Farmers Protest Against Electricity Raid) के दफ्तर का घेराव किया. दरअसल गांव के किसान जल्द ट्रांसफर ना बदले जाने और रात को रेड डाले जाने को लेकर घेराव किया. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता राकेश का कहना है कि जो ट्रांसफॉर्म खराब हो जाते हैं तो विभाग के अनुसार 48 घंटों में ट्रांसफार्मर बदलना पड़ता है. लेकिन लगातार ट्रांसफार्मर बदलने में देरी की जाती है. इसी के विरोध में आज सैकड़ों की संख्या में किसानों ने इक्कठा होकर शाहाबाद बिजली दफ्तर का घेराव किया है

उन्होंने यह भी कहा है कि बिजली विभाग के कर्मचारी रात के समय बिजली चोरी को लेकर गांव में रात को घरों में छापे मारते हैं. इस वजह से भी लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बिन बताए किसी भी घर में घुस जाते हैं तो इससे गांव वालों ने एतराज जताते हुए आज घेराव किया है. गांव वालों का कहना है कि घर में बहू बेटियां होती हैं उतार के समय अचानक से घर में घुस जाना शोभा नहीं देता. अगर ऐसे आगे किया गया तो उसका जिम्मेवार बिजली विभाग खुद होगा. उन्होंने कहा कि जब सभी बिजली के मीटर बाहर लगा दिए गए हैं तो घर में जाने की जरूरत नहीं है.

शाहबाद बिजली विभाग के एक्सईएन नसीब सिंह ने कहा कि हमारे पास कुछ समय से ट्रांसफार्मर की शॉर्टेज चल रही है इसलिए ट्रांसफार्म बदले में समय लग जाता है. अब हमने विभाग को लिखकर भेजा है कुछ ही समय में हमारी शॉर्टेज खत्म हो जाएगी और जो भी ट्रांसफार्मर खराब होगा 48 घंटे के अंदर उसको बदल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : हरियाणा: एक बार फिर एक्शन में बिजली विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड, दो दिन में वसूले 13 करोड़ रुपये

Last Updated :Oct 27, 2021, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.