कोरोना के बाद इस जिले में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, एक ही गांव में मिले 34 मरीज

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 6:52 PM IST

Dengue patients increase in Kurukshetra

हरियाणा में एक तरफ जहां कोरोना के मामले कम हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ डेंगू के मामलों में (haryana dengue cases increasing) तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

कुरुक्षेत्र: जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ने (Dengue patients increase in Kurukshetra) लगा है. जिले में अभी तक 49 मामले डेंगू के सामने आए हैं. शाहबाद उपमंडल के कलसाना गांव से सबसे ज्यादा 34 मामले डेंगू के सामने आए हैं. इसके अलावा लाडवा से 4, थानेसर से 6, बाबैन से 1 और 4 मामले मथाना से सामने आए हैं. जिला मलेरिया अधिकारी सुदेश सहोता ने कहा कि अभी जिले में स्थिति नियंत्रण में है.

अधिकारी ने बताया कि 21 सितंबर को जिले में डेंगू का पहला कंफर्म मामला मिला था. नियमों की अवहेलना करने पर 1572 लोगों को विभाग नोटिस दे चुका है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें डेंगू से निपटने के लिए मेहनत कर रही हैं. भले ही अधिकारी सतर्कता दावा कर रहे हों, लेकिन कलसाना गांव की जमीनी हकीकत दावों से बिल्कुल अलग है. यहां जगह-जगह गंदगी का आलम है. नालियां गंदगी से भरी हुई है और उनमें डेंगू का लारवा पनप रहा है.

ये भी पढ़ें- क्यों बढ़ रहे हरियाणा में डेंगू के मामले, कैसे पहचाने डेंगू है या सामान्य बुखार, जानिए डॉक्टर से

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक कोरोना के बाद अब उन्हें डेंगू से डर लग रहा है. अगर सही वक्त पर प्रशासन ना जागा तो स्थिति बहुत खराब हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.