कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज, सीएम ने किया सरस मेले का उद्घाटन

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 6:41 PM IST

Gita Jayanti Mahotsav Saras Mela Kurukshetra

कुरुक्षेत्र में इंटरनेशनल गीता फेस्टिवल (International Gita Festival) का आगाज हो चुका है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गीता जयंती महोत्सव में सरस मेले का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने ब्रह्म सरोवर पर बने मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया है. गीता जयंती महोत्सव के सरस मेले में देश के कई राज्यों समेत विदेशी शिल्पकार अपनी संस्कृति और कला के साथ पहुंचे हैं.

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज हो चुका है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गीता जयंती महोत्सव सरस मेले का उद्घाटन (Gita Jayanti Mahotsav Saras Mela Kurukshetra) किया. ब्रह्मसरोवर के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता का संदेश हजारों साल बाद आज भी प्रासंगिक है. सरस मेले से हरियाणा की सांस्कृतिक की महक व पहचान विदेशों तक पहुंचेगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरस मेले के माध्यम से हरियाणा के संस्कृति की पहचान विदेशों तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि सरस मेले में 650 स्टालस लगाए गए हैं. जहां पर दूसरे राज्यों से आए हुए आर्ट व क्राफ्ट देखने को मिलेंगे. हर साल लाखों की संख्या में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव देखने के लिए पूरे भारत वर्ष से पर्यटक यहां पहुंचते हैं.

Gita Jayanti Mahotsav Saras Mela Kurukshetra
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव देखने के लिए पूरे भारत वर्ष से पर्यटक यहां पहुंचते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 देशों के पर्यटक सरस मेले में आएंगे. दस जिलों से गीता जयंती में आने वाले यात्रियों को किराए में 50% छूट दी जा रही है. उन्होंने गीता जयंती के अंतरराष्ट्रीय स्वरूप पर पिछली सरकारों द्वारा ध्यान ना देने पर कहा कि जब जागे तब सवेरा अगला कार्यक्रम ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित रहेगा. मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 नवंबर को गीता जयंती के मुख्य कार्यक्रमों में भाग लेगी उसी दिन राष्ट्रपति महोदया हरियाणा की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

Gita Jayanti Mahotsav Saras Mela Kurukshetra
यहां पर माननीय मुख्यमंत्री ने श्री गुरूग्रंथ साहिब के माथा ठेका

इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिहोवा के गांव मांड़ी में उदासी अखाड़ा के संस्थापक बाबा श्री चंद जी महाराज के 528 वें प्रकाशोत्सव (birth anniversary of Baba Shri Chand Ji Maharaj) में पहुंचे. यहां पर माननीय मुख्यमंत्री ने श्री गुरूग्रंथ साहिब के माथा ठेका और संतों का आशीर्वाद लिया. सीएम ने गांव मांड़ी में गुरुद्वारा साहिब के पास जमीन उपलब्ध करवाने के बाद 20 बेड का अस्पताल सरकार बना कर देगी. अस्पताल बनने के बाद संचालन संस्था द्वारा किया जाएगा.

birth anniversary of Baba Shri Chand Ji Maharaj
सीएम मनोहर लाल ने गीता जयंती महोत्सव सरस मेले का किया उद्घाटन

गुरुद्वारा साहिब परिसर से बिजली खंभों व तारों को हटाने के आदेश दिए. गुरूद्वारा साहिब की सड़क के दोनों तरफ पेवर ब्लाक लगाने, मांड़ी गांव में विजिबिलटी ओके होने के बाद सीवरेज लाइन डालने, सभी छोटे छोटे कार्यों को पूरा की घोषणा की है. इसके अलावा संगत से अपील की है कि सभी मिल कर नशे जैसी कुरीतियों को दूर करके एक अच्छे समाज का निर्माण करना है. युवा पीढ़ी को बाबा श्री चंद जी महाराज के दिखाए मार्ग पर चलना होगा और उनके जीवन से प्रेरणा लेनी होगी.

ये भी पढ़ें- गीता जयंती महोत्सव में बाजीगर: गर्दन से मोटे सरियों को भी मोड़ देते हैं ये कलाकार, करतब देखकर रह जायेंगे हैरान

Last Updated :Nov 19, 2022, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.