वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: कांस्य पदक जीतकर लौटे निशांत का करनाल में भव्य स्वागत, क्यूबा के बॉक्सर को हराकर रचा इतिहास
Published: May 17, 2023, 7:53 PM


वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: कांस्य पदक जीतकर लौटे निशांत का करनाल में भव्य स्वागत, क्यूबा के बॉक्सर को हराकर रचा इतिहास
Published: May 17, 2023, 7:53 PM
करनाल के निशांत देव ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में क्यूबा के बॉक्सर को चित कर कांस्य पदक जीता है. पदक जीतने के बाद पहली बार घर पहुंचने पर निशांत का (Boxer Nishant Dev welcomed in Karnal) भव्य स्वागत किया गया.
करनाल: हरियाणा के करनाल के रहने वाले निशांत देव ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक हासिल किया है. करनाल पहुंचने पर निशांत का जोरदार स्वागत किया गया. निशांत के शानदार प्रदर्शन पर लड्डू और मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया. इस दौरान परिजन और खेल प्रेमी ढोल नगाड़ों पर थिरकते हुए नजर आए.
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर घर लौटे बॉक्सर निशांत देव का जोरदार स्वागत किया गया. निशांत देव ने उज़्बेकिस्तान में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है. इंटरनेशनल लेवल पर निशांत का ये पहला मेडल है. निशांत देव ने 2012 में बॉक्सिंग शुरू की थी. वे रोजाना सुबह करनाल कर्ण स्टेडियम में जाकर कड़ी मेहनत करते थे.
पढ़ें : विश्व चैंपियन बॉक्सर नीतू घणघस का भिवानी में जोरदार स्वागत, बोली- ओलंपिक में मेडल लाना अगला लक्ष्य
निशांत ने इंटरनेशनल लेवल पर पहला मेडल जीता है, जिसके लिए वे पिछले 12 साल से कड़ी मेहनत कर रहे थे. हालांकि इससे पहले वे खेलो इंडिया और राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल हासिल कर चुके हैं. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में भी निशांत ने अच्छा प्रदर्शन किया था और वे क्वाटर फाइनल में पहुंच गए थे. लेकिन बाउट के दौरान उसकी नाक की हड्डी टूट गई और उन्हें इस प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा.
वहीं 2022 में उसके शोल्डर में चोट लगने के कारण वह खेल से दूर रहा. लेकिन उसने हार नहीं मानी, मेहनत की और 2023 में भारत की झोली में पदक डाल दिया. इस बार निशांत का क्वाटर फाइनल में क्यूबा के बॉक्सर से मुकाबला था, जिसे हराकर उन्होंने भारत को पदक दिलाया है. यह किसी सपने से कम नहीं है. निशांत खुद बताते हैं कि इस जीत के बाद उन्हें कई सीनियर खिलाड़ियों के फोन आए थे. कुछ दिन बाद निशांत करनाल से चला जाएगा और अपनी प्रैक्टिस करेगा.
क्योंकि सितंबर में चीन में एशियन गेम्स होने हैं. वहां वो गोल्ड के लिए पंच लगाने का प्रयास करेगा. इस प्रतियोगिता में निशांत के प्रदर्शन से तय होगा कि वे ओलंपिक में जा सकेंगे या नहीं. आज निशांत के परिवार में खुशी का माहौल है. क्योंकि करनाल का बेटा मेडल जीतकर आया है. निशांत ने भी जीत के बाद मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया और शुभकामनाओं के लिए आभार जताया.
