करनाल में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में चोरी: कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने 4 घंटे तक की लूटपाट

करनाल में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में चोरी: कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने 4 घंटे तक की लूटपाट
करनाल में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में चोरी का मामला सामने आया है. मेरठ रोड पर देर रात 10 से 15 हथियारबंद डकैत ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में घुस गए. उन्होंने वहां कमचारियों को बंधक बनाया और लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए.
करनाल: मेरठ रोड पर देर रात 10 से 15 हथियारबंद डकैत ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में घुस गए. उन्होंने वहां कमचारियों को बंधक बनाया और लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए. इस घटना से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. थाना क्षेत्र की पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और कर्मचारियों से पूछताछ की. साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया.
पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी कमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. कर्मचारियों ने बताया कि फैक्ट्री में रात करीब 1 बजे 10 से 15 हथियारबंद बदमाश घुस आए. आरोपियों ने पहले गार्ड को गन प्वाइंट पर लिया और इसके बाद बदमाश फैक्ट्री के अंदर दाखिल हुए. बदमाशों एक के बाद एक सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसके बाद शटर और शीशे का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए के कॉपर का सामान गाड़ी में लेकर फरार हो गए.
कर्मचारियों ने बताया कि 10 से 15 हथियारबंद डैकत फैक्ट्री की दीवार पर सीढ़ी लगाकर अंदर दााखिल हुए. इसके बाद एक के बाद एक कर्मचारियों को उन्होंने बंधक बनाया और लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फैक्ट्री मालिक विकास अरोड़ा ने बताया कि उनके पास फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी ने फोन पर सूचना दी थी कि फैक्ट्री में डैकती हो गई है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे. आरोपी लाखों रुपए का कॉपर क्वाइल, गैस सिलेंडर, व अकाउंटेट की एक बाइक ले गए हैं. प्रशासन से उनकी मांग है कि इस मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके.
