Road Accident in Karnal: खंभे से टकराकर बाइक सवार की मौत, मजदूरी करके लौट रहा था घर

Road Accident in Karnal: खंभे से टकराकर बाइक सवार की मौत, मजदूरी करके लौट रहा था घर
करनाल में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident in Karnal) में एक शख्स की मौत हो गई. बुधवार की सुबह युवक अपनी बाइक पर निकला था. घर आते समय डाचर गांव से पहले उसकी बाइक खंभे से टकरा गई.
करनाल: सीएम सिटी करनाल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर गांव डाचर के पास एक बाइक सड़क किनारे खड़े खंभे से बुरी तरह टकरा गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के क्षेत्र के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. लोगों ने तुरंत इसकी खबर पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जनकारी के अनुसार करनाल जिले के गांव डाचर के रहने वाला 38 वर्षीय साहब सिंह बाइक पर सवार होकर गांव डाचर जा रहा था. डाचर गांव पहुंचने से पहले ही साहब सिंह की बाइक सड़क किनारे खड़े खंभे से टकरा गई. दुघर्टना इतनी जबरदस्त थी कि साहब सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि साहब सिंह मजदूरी करता था. मृतक बुधवार सुबह घर से करीब 8 बजे मजदूरी करने के लिए निकला था.
गांव वालों ने बताया कि मृतक के दो बच्चे हैं. परजनों के मुताबिक परिवार में कमाने वाला साहब सिंह इकलौता था. पुलिस जांच अधिकारी स्वदेश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. प्राथमिक जांच मे यह लग रहा है कि मृतक तेज रफ्तार से बाइक चलाता था. तेज रफ्तार के चलते ही बुधवार को साइड पर खम्बे से टकरा गया. फिलहाल इस मामले में 174 की कार्रवाई की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- करनाल में सड़क हादसा: चिड़ाव गांव के पास कैंटर दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत
