Panipat Jail DSP Died: डीएसपी जोगिंद्र देशवाल फिटनेस का रखते थे विशेष ध्यान, जिम में एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक से चली गई जान

Panipat Jail DSP Died: डीएसपी जोगिंद्र देशवाल फिटनेस का रखते थे विशेष ध्यान, जिम में एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक से चली गई जान
Panipat Jail DSP Died करनाल में जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान हार्ट अटैक से हरियाणा के पानीपत जेल में डीएसपी डीएसपी जोगिंद्र देशवाल की मौत हो गई. डीएसपी जोगिंद्र देशवाल फिटनेस को लेकर कभी लापरवाही नहीं बरतते थे, हमेशा एक्टिव रहते थे. लेकिन आज जिम में एक्सरसाइज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. (who is the DSP of panipat Jail panipat dsp name list panipat jail dsp died today causes of heart attack symptoms of heart attack)
करनाल: हरियाणा के करनाल से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर आज सुबह जिम करने के दौरान अचानक आए हार्ट अटैक से जेल डीएसपी जोगिंद्र देशवाल का निधन हो गया, वहां की में मौजूद लोगों के द्वारा उसको आनन-फानन में करनाल के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गए, लेकिन वहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. डीएसपी जोगिंद्र देशवाल की मौत की खबर मिलने से जहां परिवार में मातम छा गया तो वहीं करनाल में हर किसी की आंखें नाम है. फिलहाल इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई कि उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा या सीधा ही उसको अंतिम संस्कार के लिए घर पर ले जाया जाएगा.
करनाल कोर्ट में वकील की प्रैक्टिस के दौरान DSP पद पर चयन: बता दें कि जेल डीएसपी जोगिंद्र देशवाल शुरुआती समय में ला की पढ़ाई करके करनाल में ही जिला कोर्ट में प्रैक्टिस किया करते थे. इस दौरान वह सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर रहे थे. करनाल कोर्ट में वकील की प्रैक्टिस करने के दौरान उनका चयन जेल डीएसपी पद पर हो गया. इसके बाद उन्होंने करनाल जेल में कई वर्षों तक डीएसपी जेल के तौर पर अपनी सेवाएं दीं.
जिम में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक: अभी कुछ समय पहले उनका तबादला पानीपत जेल में हुआ था, जहां पर वह अपनी ड्यूटी दे रहे थे. डीएसपी जोगिंद्र देशवाल करनाल के ही न्यायपुरी कॉलोनी में रहा करते थे. हर रोज की तरह आज भी मॉर्निंग वॉक करके करीब 7:00 बजे जिम गए थे. अचानक ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. जिसके बाद गंभीर अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया.
फिटनेस से कोई समझौता नहीं करते थे डीएसपी जोगिंद्र देशवाल: मौके पर करनाल कोर्ट के काफी संख्या में वकील और उसके परिवार के सदस्य और शहर वासी पहुंचे हुए हैं. करनाल कोर्ट के वकीलों ने कहा कि जोगिंद्र देशवाल का स्वभाव काफी सहज था. वह हर किसी के लिए हमेशा सहायता करने के लिए तैयार रहते थे. जोगिंद्र देशवाल की उम्र करीब 50 वर्ष थी, लेकिन देखने में वह काफी यंग लगते थे. वह लंबे समय से वर्कआउट और जिम किया करते थे, उन्हें देखने से कोई नहीं कह सकता था कि उनको अचानक हार्ट अटैक आ जाएगा. लेकिन, दुर्भाग्यवश ऐसा हुआ और उनकी जान चली गई. उनकी मौत से परिवार सहित सभी दोस्तों में सदमा छा गया है. उनका अंतिम संस्कार दोपहर बाद किया जाएगा. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि परिवार उनका पोस्टमार्टम करवाना चाहता या नहीं.
