7 बच्चों का बाप 7 बच्चों की साली को लेकर भागा, रिश्तेदारों ने पकड़कर दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर, पेशाब भी पिलाया
Updated on: Jan 24, 2023, 2:43 PM IST

7 बच्चों का बाप 7 बच्चों की साली को लेकर भागा, रिश्तेदारों ने पकड़कर दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर, पेशाब भी पिलाया
Updated on: Jan 24, 2023, 2:43 PM IST
करनाल में एक शख्स के साथ बेरहमी से मारपीट (Man Beaten in Karnal) का मामला सामने आया है. खबर है कि 7 बच्चों का बाप अपनी शादीशुदा साली को भगाकर ले गया था. जिससे गुस्साए लड़की के परिजनों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा और यातनाएं दी. व्यक्ति के साथ भागने वाली महिला के भी 7 बच्चे हैं.
करनाल: सीएम सिटी करनाल के घरौंडा में एक व्यक्ति के साथ निर्दयता पूर्वक मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि मारपीट करने वाले लोग पीड़ित के ही रिश्तेदार हैं. यही नहीं आरोपियों ने उसे नंगा करके घुमाया. आरोप है कि दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने 35 वर्षीय शख्स को पहले तो बंधक बनाकर पीटा, फिर उसके साथ कुकर्म किया. इतना ही नहीं रिश्तेदारों ने पीड़ित को पेशाब पीने को भी मजबूर किया.
मारपीट करने वाले रिश्तेदारों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया. मारपीट का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि शख्स को जबरदस्ती कुछ लोग पेशाब पिलाते हैं, उसके साथ मारपीट करते. उसके बाद उसे नंगा करके पीटते हैं. वीडियो में शख्स के गले मे जूतों की माला दिखाई दे रही है. वीडियो इतना भयानक है कि हम दिखा नहीं सकते.
बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति 7 बच्चों का बाप है. वो कुछ दिन पहले अपनी शादी शुदा साली को भगा ले गया था. उसकी साली के भी 7 बच्चे हैं. इस घटना से भड़के लड़की के परिजनों ने शख्स को घरौंडा में पकड़ लिया. उसके रिश्तेदार उसे किडनैप करके अपने साथ लेकर गये. वहां टेंट के अंदर उसे नंगा करके पीटा. पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ कुकर्म भी किया गया है.
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वहां एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसे यातनाएं दी. उसका आरोप है कि उसके गले में जूतों का हार डालकर पेशाब भी पिलाया गया. पीड़ित शख्स ने न्याय की मांग की है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. घरौंडा थान प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
