करनाल में जनसंवाद कार्यक्रम: काम में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री ने एसएचओ और एक्सईएन को किया सस्पेंड

करनाल में जनसंवाद कार्यक्रम: काम में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री ने एसएचओ और एक्सईएन को किया सस्पेंड
Jan Samvad Program In Karnal: रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में जनसंवाद कार्यक्रम किया. इस दौरान सीएम एक्शन मोड में दिखाई दिए.
करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल में जनसंवाद कार्यक्रम किया. इस दौरान सीएम ने लोगों को समस्याएं सुनी. एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीएम मनोहर लाल ने थाना एसएचओ अजायब सिंह को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए. इसके अलावा एक अन्य मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर नगर निगम की एक्सईन प्रियंका सैनी को भी मौके पर ही सस्पेंड करने के आदेश दिए.
जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम ने युवाओं से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेशभर में वो जनसंवाद के लगभग 95 कार्यक्रम कर चुके हैं. अप्रैल से शुरू हुए जनसंवाद कार्यक्रम प्रदेश के प्रत्येक गांव और स्थानीय निकाय इकाइयों के प्रत्येक वार्ड में आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
-
जनता की शिकायत पर कार्रवाई न करने वाले को हम हरियाणा में बर्दाश्त नहीं करते !
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 5, 2023
आज करनाल के वार्ड 20 में #जनसंवाद के दौरान एक SHO को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए तथा मौके पर ही विधिवत केस की जांच करने के निर्देश उच्च अधिकारियों को दिए। #JanSamvad pic.twitter.com/uHaueXcZy7
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य हर गरीब व्यक्ति की समस्याओं को समझना और उसका समाधान करना है. उन्होंने बताया कि करनाल नगर निगम क्षेत्र में आयुष्मान/चिरायु योजना के तहत अब तक 3752 लोगों के इलाज पर 14 करोड़ से अधिक राशि प्रदेश सरकार खर्च कर चुकी है. इतना ही नही प्रदेशभर में आयुष्मान चिरायु योजना के तहत लोगों के इलाज के लिए प्रदेश सरकार एक हजार करोड़ रुपये की राशि का भुगतान कर चुकी है.
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में अंत्योदय को लक्ष्य बनाकर हम जनहित के कार्य पूरी निष्ठा से कर रहे हैं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 5, 2023
प्रदेश की जनता के उत्थान हेतु हमारी सरकार ने अनेक योजनाओं को धरातल पर साकार किया है, जिससे आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है।#जनसंवाद के… pic.twitter.com/tOwccKOY6C
उचाना गांव की एक युवती द्वारा अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्या बताए जाने और बच्ची के पालन पोषण के लिए सहायता राशि की मांग करने पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अपनी तरफ से 50 हजार रुपये देने की घोषणा की. उचाना गांव के एक युवक द्वारा लाइब्रेरी सम्बंधी मांग रखे जाने पर मुख्यमंत्री ने तत्काल 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की. एक युवक ने आईटीआई इंस्ट्रक्टरों की भर्ती होने के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं मिलने का मामला उठाया. जिपर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में पहले ही निर्देश दिये जा चुके हैं. अगले 10 दिन में डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी के बाद पात्र अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाएगी.
