15 जनवरी को निसिंग में HSGPC की होगी मीटिंग, मनजिंदर सिंह सिरसा करेंगे शिरकत

15 जनवरी को निसिंग में HSGPC की होगी मीटिंग, मनजिंदर सिंह सिरसा करेंगे शिरकत
करनाल के डेरा कार सेवा में HSGPC उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह असंध ने 15 जनवरी को होने वाली निसिंग बैठक को लेकर कहा कि सिखों के कई पुराने और गंभीर मामले लंबित पड़े (HSGPC meeting in Karnal) हैं, जिनके निस्तारण के लिए निसिंग में मीटिंग की जाएगी. इस मीटिंग में मनजिंदर सिंह सिरसा भी शामिल होंगे.
करनाल: हरियाणा में लगभग 18 महीने पहले बनी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Haryana Sikh Gurdwara prabandhak Committee) ने 15 जनवरी को कस्बा निसिंग में एक बैठक की घोषणा की है. इस बैठक का उद्देश्य सिखों के कई पुराने और गंभीर मामलों के समाधान करना है. HSGPC उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह असंध ने बताया कि निसिंग में होने वाली हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में शिरकत करने के लिए मनजिंदर सिंह सिरसा शामिल होंगे. मनजिंदर सिंह सिरसा को निमंत्रण दिया गया है. बता दें कि वह दिल्ली कमेटी के प्रधान भी रह चुके हैं.
भूपेंद्र सिंह असंध ने बताया कि मनजिंदर सिंह सिरसा से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह सिखों की जो पुरानी समस्याएं हैं और सिख बंदी छोड़ जैसे मामलों को जल्द से जल्द हल करवाएं. सरदार भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश भर के कई बड़े सिख नेता भी भाग लेंगे. बैठक को लेकर गुरुवार को गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में बैठक का आयोजन किया गया.
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 18 महीने से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनी है और अब इसके चुनाव होने हैं. उन्होंने सिख नौजवान युवकों से अपील करते हुए कहा कि सभी सिख नौजवानों को अपना वोट जल्द से जल्द बनवाना चाहिए ताकि वह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में अपना मतदान कर सकें. सरदार भूपेंद्र सिंह ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अकेले जिला करनाल में ही चार हल्के बनेंगे.
इसमें सभी नौजवान केस धारी व अमृतधारी नौजवान युवकों से चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित करेंगे ताकि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को और मजबूत बनाया जा सके. सरदार भूपेंद्र सिंह ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने के लिए सरकार का भी आभार व्यक्त किया. जगदीश झींडा के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सिख गुरुद्वारों में सेवा कोई भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें-बीजेपी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
