कड़ी सुरक्षा के बीच दो चरणों में हो रही एचसीएस की परीक्षा, ऑल इंडिया लेवल नीट की परीक्षा भी आज

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 10:29 AM IST

Haryana Public Service Commission

हरियाणा में आज एचसीएस परीक्षा (Hcs Exam) का आयोजन किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए जरूरी ऑल इंडिया लेवल नीट की परीक्षा (All India Level Neet Exam) का आयोजन भी आज ही है.

करनाल: हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) की तरफ से आज प्रदेश में एचसीएस परीक्षा (Hcs Exam) का आयोजन किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए जरूरी ऑल इंडिया लेवल नीट की परीक्षा (All India Level Neet Exam) का आयोजन भी आज ही है. इन परीक्षा को लेकर करनाल के तमाम कॉलेज और स्कूल में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है.

परीक्षार्थियों के लिए 50 किलोमीटर के दायरे में सेंटर बनाए गए हैं, ताकि नकल रहित परीक्षा करवाई जा सके. हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) की तरफ से आज पूरे प्रदेश में एचसीएस यानी हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा (Haryana Civil Service Exam) का आयोजन किया जा रहा है. एचसीएस का एग्जाम दो चरणों में होगा. पहला सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरा शाम 3 से 5 बजे तक होगा.

कड़ी सुरक्षा के बीच दो चरणों में हो रही एचसीएस की परीक्षा

दिप्ति नाम की परीक्षार्थी ने कहा कि वो अंबाला से परीक्षा देने करनाल आई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को परीक्षार्थियों के लिए नजदीक परीक्षा केंद्र का प्रावधान करना चाहिए ताकि परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें- सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला: 50-50 हजार के 2 इनामी गिरफतार, दोनों को पुलिस रिमांड

कुछ परीक्षार्थियों का कहना है कि 50 किलोमीटर वाली में पिछली बार नकल का काफी जोर रहा. जिसके चलते दूर-दराज में ही परीक्षा का होना ठीक है, ताकि कोई भी परीक्षा कैंसिल ना हो सके और हमें दोबारा दोबारा मेहनत कर परीक्षा देनी ना पड़े. वहीं मेडिकल में एंट्रेंस के लिए ऑल इंडिया लेवल नीट की परीक्षा का आयोजन भी आज ही है. जिसका समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक है. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की गई है. आलाअधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.