डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ियों का एक्सीडेंट, एक पुलिसकर्मी सहित दो घायल

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 3:20 PM IST

haryana deputy cm dushyant chuatala accident hisar chandigarh highway

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) के काफिले की गाड़ियों का पिहोवा में एक्सीडेंट हो गया. इस दुघर्टना में पुलिसकर्मी व होमगार्ड घायल हुए हैं. जिन्हें पिहोवा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.

करनाल: हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) के काफिले का पिहोवा में एक्सीडेंट हो गया. दुष्यंत के काफिले में शामिल पीसीआर आपस में टकरा गई. काफिले के आगे अचानक गोवंश आ गया. गोवंश को बचाने के चक्कर में वाहनों की स्पीड कम हुई तो पीछे आ रही दूसरी पीसीआर टकरा गई. हालांकि डिप्टी सीएम सुरक्षित हैं. इस दुघर्टना में पुलिसकर्मी व होमगार्ड घायल हुए हैं.

जिन्हें पिहोवा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना हिसार-चंडीगढ़ हाइवे (Hisar Chandigarh Highway Road) पर हुई. जहां वाहनों के आगे पशु आने से 2 पायलट गाड़ी आपस में टकरा गई. दुष्यंत चौटाला का काफिला जब यहां से निकला उस दौरान गोवंश वहां पर बैठा था. दुष्यंत चौटाला उचाना हलके के दौरे पर जा रहे थे. उचाना हलके के 10 गांवों में लोगों की समस्याएं सुनने और उन्हें रैली का न्योता देने के लिए डिप्टी सीएम को जाना था.

जैसे ही गाड़ियां हाइवे पर तेज गति से निकली तो आगे जा रही पुलिस की गाड़ी के आगे अचानक गोवंश आ गया. आगे चल रहे वाहन चालक ने उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही पीसीआर उससे टकरा गई और हादसा हो गया.

पढ़ें: मुस्लिम लड़की से शादी के लिए पहलवान ने कबूला इस्लाम, शादीशुदा होते हुए भी रचाया निकाह

हिसार-चंडीगढ़ हाइवे रोड गोवंश से भरा हुआ है. यह हादसे का कारण बन रहे हैं. हादसे में जख्मी पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा गया है. वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपने तय शेड्यूल पर आगे रवाना हो गए. इलाके के लोगों का कहना है कि इस हाइवे पर हमेशा ही पशु बैठे रहते हैं. जिसके बारे में कई बार अफसरों को शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.