करनाल में बुजुर्ग दंपति के घर में डकैती का मामला, नौकरानी का बेटा और उसके साथी ही निकले आरोपी

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 10:34 PM IST

karnal older couple house robbery

करनाल में सेक्‍टर-9 में घर में घुस कर बुजुर्ग दम्पति से साथ लूटपाट (karnal older couple house robbery) करने के मामले का पर्दाफाश हो गया है. घर में नौकरानी का काम करने वाली महिला का बेटा और उसके साथी ही आरोपी निकले हैं.

करनाल: सीएम सिटी करनाल में सेक्टर-9 के एक घर में घुसकर डकैती (karnal older couple house robbery) करने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पांच बदमाशों ने घर में घुसकर रात के समय बुजुर्ग दम्पति को बंधक बनाया और उनको जमकर मारा पीटा था. पिटाई के बाद बुजुर्ग महिला को तो हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा क्योंकि महिला के कान में बाली थी और उसे निकालने के लिए बदमाशों ने चाकू से कान पर वार कर दिया था.

ये बदमाश घर में डकैती करके 85 हजार कैश, 5 इंपोर्टेड घड़ियां, कई आभूषण, 2 मोबाइल फोन ले गए थे. ये बदमाश इस घर में आसानी से इसलिए पहुंच गए क्योंकि इनमें एक बदमाश की माता इस घर में साफ सफाई का काम करती थी. घर में जाते हुए बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई थी. डकैती करने वाले ये 5 नाबालिग बदमाश थे जिसमें से 4 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ये सब नशे के आदि हैं.

karnal older couple house robbery
पिटाई के बाद बुजुर्ग महिला को तो हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा

ये भी पढ़ें- कॉलेज के दोस्त ने I love You बोलकर छात्रा के साथ किया यौन शोषण, लड़की ने कर दिया केस

इस मामले का पूरा खुलासा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुआ है. पकड़े गए नाबालिग आरोपियों में से एक आरोपी पहले भी मंदिर में चोरी कर चुका था. जिसके चलते पुलिस को इन्हें पकड़ने में आसानी हुई. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 7 सितम्बर को भी इन्होंने इस घर की रेकी की थी पर तब ये इस डकैती की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए थे. जांच अधिकारी सुलेन्द्र ने बताया कि अभी इस केस में एक आरोपी को पकड़ना बाकी है.

फरार आरोपी वहीं है जिसकी मां बुजुर्ग दंपत्ति के घर नौकरानी का काम करती थी, वह बुजुर्ग दंपत्ती व इस घर के बारे में सब कुछ जानता था इसलिए ये सारी प्लानिंग इसकी रची हुई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8-9 हजार रुपये और 4 चाकू बरामद किए हैं. इनको कोर्ट में पेश करने के बाद इनसे पूछताछ कर बाकी का सामान और फरार नाबालिग आरोपी के बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, पूर्व विधायक के भाई की करने वाला था हत्या

बता दें कि, करनाल के सेक्टर-9 निवासी बुजुर्ग सेवानिवृत सैन्यकर्मी आरएस सोनी व उनकी पत्नी कमल सोनी 11 सितंबर की रात को घर पर सो रहे थे. इसी दौरान पांच बदमाश घर में घुस गए और लूटपाट करने के लिए उन पर हमला कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक बदमाश घर को खंगालते रहे और फरार हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.