कैथल में शराब ठेका बंद करवाने को लेकर महिलाओं ने लगाया जाम

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 6:27 PM IST

kaithal wine shop protest

कैथल के देवीगढ़ चौक पर देसी शराब का ठेका (kaithal wine shop protest) बंद करवाने की मांग को लेकर महिलाओं ने जाम लगा दिया. महिलाओं का आरोप है कि यहां ठेके पर शराब पीकर शराबी गाली गलौज करते रहते हैं. इससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है.

कैथल: जिले के देवीगढ़ चौक पर देसी शराब का ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को महिलाओं ने जाम लगा (kaithal wine shop women protest) दिया. महिलाओं ने पुलिस प्रशासन पर जगह-जगह पर ठेका खुलवाने का आरोप भी लगाया. महिलाओं ने कहा कि यहां ठेके पर शराब पीकर शराबी गाली गलौज करते रहते हैं. इससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है. जिससे महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इन महिलाओं का कहना था कि रात के समय यहां पर महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिस कारण महिलाएं अंधेरा होने के बाद रात के समय घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं. जाम लगने की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. एसएचएओ सुरेंद्र कुमार ने पहले महिलाओं को ठेका बंद करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन इसके बाद प्रदर्शन को उग्र होता देखते हुए पुलिस ने तुरंत ठेका बंद करवा दिया. जिसके बाद महिलाओं ने जाम खोल दिया.

ये भी पढ़ें- करनाल में किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी, कल किसान मोर्चा की होगी अहम बैठक

महिलाओं ने इस दौरान कहा कि शहर में अधिकतर जगहों पर रिहायशी कालोनियों में शराब के ठेके खोले गए हैं. जिस कारण महिलाओं को अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है. शराब के ठेके के कारण यहा काफी जगहों पर चिकन और अंडे की रेहड़ियां भी लगती हैं. यहां पर शराबी नशा करने के बाद महिलाओं पर फब्तियां भी कसते हैं. इस समस्या के समाधान को लेकर ठेके की जगह देने वाले दुकान मालिक को भी यहां से ठेका खाली करवाने की गुजारिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. जिसके बाद जाम लगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.