कैथल जिले में पराली को जलाने की बजाय उसका प्रबंधन करने वाले लगभग 19 हजार किसानों के लिए खुशखबरी है उनके खातों में सरकार ने करीब 12 करोड़ आठ लाख रुपये जमा कराए हैं योजना के तहत इससे पहले मार्च में पहली किस्त लगभग चार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में जमा कराई गई थी गौरतलब है कि इन किसानों ने विभिन्न मशीनों के जरिए पराली प्रबंधन का काम किया था इनके खातों में कृषि विभाग ने एक हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से राशि जमा कराई है कैथल सहायक कृषि अभियंता जगदीश मलिक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 202223 में कैथल में 19 हजार किसानों ने एक लाख 86 हजार एकड़ के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था इसके लिए विभाग द्वारा इन सभी किसानों को 1000 रुपये प्रति एकड़ सहायता राशि दी जानी थी इस स्कीम के तहत लगभग पांच हजार किसानों ने कैथल में सीटू पराली प्रबंधन के लिए आवेदन किया था पढ़ें पराली प्रबंधन को लेकर किसानों को किराये पर दिए जाएंगे कृषि यंत्र यानी इन किसानों ने कृषि यंत्रों के माध्यम से पराली को काटकर खेत की मिट्टी में ही मिला दिया था वहीं लगभग 14 हजार किसानों ने पराली के एक्स सीटू प्रबंधन के माध्यम से स्ट्रा बेलर मशीन से पराली की गांठें बनवाई इस स्कीम में जिला कैथल हरियाणा में अग्रणी रहा है कैथल में पराली प्रबंधन से आगजनी की घटनाओं में भी कमी आई है कैथल की बात करें तो यहां आग लगने की घटनाएं 50 प्रतिशत कम हुई हैं पढ़ें अनुदान पर कृषि यंत्र लेने के लिए किसान इस तारीख तक करें आवेदन उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत पहली किस्त लगभग चार करोड़ रुपये मार्च में ही किसानों के खातों में जमा करा दी गई थी दूसरी किस्त मुख्यालय से बजट प्राप्त होते ही लगभग 12 करोड़ 8 लाख रुपये किसानों के बैंक खातों में जमा करवा दिए हैं उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष भी ज्यादा से ज्यादा किसान इस स्कीम का लाभ उठाएं जिससे न सिर्फ किसानों को फायदा होगा बल्कि वातावरण व भूमि भी प्रदूषित होने से बचेगी