कैथल: दोहरे हत्याकांड के हत्यारों को पकड़वाने के लिए सड़क पर उतरे सुरजेवाला, सचिवालय तक निकाला रोष मार्च

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 7:24 PM IST

randeep Surjewala seeks justice for nab the killers of the double murder case in kaithal

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने आज कैथल में हरियाणा शहीद स्मारक पर दोहरे हत्याकांड आढ़ती सत्यवान गोयल और उनकी पत्नी कैलाशो देवी के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करवाने के लिए धरना दिया. उसके बाद शहीद स्मारक से सचिवालय तक रोष मार्च निकालते हुए राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने आज कैथल में हरियाणा शहीद स्मारक पर दोहरे हत्याकांड आढ़ती सत्यवान गोयल और उनकी पत्नी कैलाशो देवी के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करवाने के लिए धरना दिया. उसके बाद शहीद स्मारक से सचिवालय तक रोष मार्च निकालते हुए राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 7 सालों से हरियाणा प्रदेश व कैथल शहर सहित पूरे जिले में गुंडों व चोरों का आतंक इस कदर हावी है कि दिन दहाड़े गुंडे सरेआम हत्या कर रहे हैं. बदमाश बेख़ौफ़ हैं, जनता डरी हुई है और भाजपा-जजपा सरकार सत्ता के नशे में सोई है. कैथल में दिनदहाड़े आढ़ती सत्यवान व उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या करना ये दर्शाता है कि कैथल में गुंडों का आतंक व दहशतगर्दी का आलम दोबारा फिर चरम सीमा पर है.

कैथल: दोहरे हत्याकांड के हत्यारों को पकड़वाने के लिए सड़क पर उतरे सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा कि कैथल में 24 सितम्बर 2021 को जींद रोड स्थित मॉडल टाउन में बुजुर्ग दंपति नई अनाज मंडी के आढती सत्यवान गोयल और उनकी पत्नी कैलाशो देवी की दिन दहाडे घर में घुसकर चाकूओं से वार पर वार करके निर्मम व नृशंस हत्या कर दी जाती है. अपराधी दोपहर को मोटरसाइकिल पर आते हैं. घर में घुसते हैं, बिना किसी डर और बेझिझक आढ़ती सत्यवान और उनकी पत्नी की हत्या करके चले जाते हैं.

पुलिस 2 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचती है. परिजनों ने अपराध में संलिप्त 5 व्यक्तियों के नाम लिए, लेकिन पुलिस ने सिर्फ 3 के नाम मुकद्दमा दर्ज किया. पिछले 10 दिनों से हत्यारोपी शहर के आस पास इलाकों में ही घुम रहे हैं, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर के वायरल वीडियो पर बवाल, सुरजेवाला बोले- भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का हुआ भंडाफोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.