Kaithal Road Accident: कैथल में सड़क हादसा, शादी से लौट रहे 6 लोगों की मौत
Updated on: Nov 30, 2021, 1:46 PM IST

Kaithal Road Accident: कैथल में सड़क हादसा, शादी से लौट रहे 6 लोगों की मौत
Updated on: Nov 30, 2021, 1:46 PM IST
Kaithal Road Accident: हरियाणा के कैथल जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है. मंगलवार सुबह शादी समारोह से लौट रही दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई, इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. वहीं चार घायल हैं.
कैथल: कैथल के पूंडरी कस्बे में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में महिला समेत छह लोगों की मौत (Kaithal road accident) हो गई है. ये हादसा सुबह करीब 7.30 बजे हुआ है. बताया जा रहा है कि ये हादसा दो गाड़ियों के आपस में टकराने की वजह से हुई है. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
दरअसल मंगलवार सुबह कैथल के पूंडरी ब्लॉक में राजेंद्र रोड पर दो गाड़ियां आमने सामने से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी लोगों को तुरंत कैथल सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्ताल में इलाज के दौरान एक के बाद एक 4 और लोगों ने दम तोड़ दिया. फिलहाल इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में एक बच्चा भी है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किसान का शव, हत्या की आशंका
पूंडरी थाना एसआई सुरेंद्र कुमार के मुताबिक पुंडरी क्षेत्र के पाई गांव के पास दोनों कारों की आमने-सामने हुई. टक्कर में जींद की तरफ जा रही कार में सवार विनोद, बाला, सोनिया और विराज सवार थे. विनोद और उसकी पत्नी बाला की मौत हो गई. वहीं दूसरी और बरात से लौट रही कार के ड्राइवर बरेली निवासी सत्यम, सैनी मोहल्ला पुंडरी निवासी रमेश, नरवाना निवासी अनिल, हिसार निवासी शिवम की मौत हो गई. इस हादसे में विराज, सोनिया, सतीश और बलराज नाम के लोग घायल हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसान नेता बोले, 'MSP पर कानून, शुरू से ही आंदोलन की मुख्य मांग होनी चाहिए थी'
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP
