डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला, एक पुलिसकर्मी समेत सरकारी अस्पताल के 6 कर्मचारियों पर FIR दर्ज

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 12:24 PM IST

Doctor assault case Kaithal

डॉक्टर विनय गुप्ता के साथ मारपीट मामले (Doctor assault case Kaithal) में पुलिस ने कैथल सरकारी अस्पताल के 6 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज (Kaithal Police registered FIR against 6 employees) किया है.

कैथल: डॉक्टर विनय गुप्ता के साथ मारपीट मामले (Doctor assault case Kaithal) में पुलिस ने कैथल सरकारी अस्पताल के 6 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज (Kaithal Police registered FIR against 6 employees) किया है. दरअसल 26 डॉक्टर विनय गुप्ता ने एक आरटीआई लगाई थी. जिसके बाद तत्कालीन एसएमओ डॉक्टर शैलेंद्र शैली ने डॉक्टर विनय गुप्ता को फोन कर सरकारी अस्पताल में बुलाया.

आरोप है कि अस्पताल (Government Hospital Kaithal) पहुंचने के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने डॉक्टर विनय गुप्ता की पिटाई की. इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना साफ देखी जा सकती है. डॉक्टर विनय गुप्ता के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद विनय गुप्ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला, एक पुलिसकर्मी समेत सरकारी अस्पताल के 6 कर्मचारियों पर FIR दर्ज

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन लूडो खेलते हुए ओडिशा की लड़की को हरियाणा के लड़के से हुआ प्यार, शादी के लिए घर से भागी

विनय गुप्ता की याचिका और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए. अब इस मामले में एक पुलिसकर्मी समेत 6 अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.